अमेठी।सैनिक स्कूल अमेठी के कक्षा 6 के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु आवेदन प्रकिया प्रारम्भ
अमेठी।सैनिक स्कूल अमेठी के कक्षा 6 के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु आवेदन प्रकिया प्रारम्भ
चंदन दुबे की रिपोर्ट
केवल बालक अभ्यर्थी ही करें आवेदन
जिलाधिकारी प्रशान्त शर्मा ने बताया कि सैनिक स्कूल जनपद-अमेठी में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए (केवल बालक) अभ्यर्थियों की अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दिनांक 05 जनवरी 2020 को होनी है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए केवल बालक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जो अभ्यर्थी 31 मार्च 2020 को 10 से 12 वर्ष के मध्य हो ऐसे बालक अभ्यर्थी दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2019 तक आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि सैनिक स्कूल अमेठी में कुल 90 सीटें हैं जोकि घट अथवा बढ सकती हैं। उक्त लिखित प्रक्रिया ओएमआर उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगी जिसमें कई बैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चुनाव करना होगा व बालक की चिकित्सकीय जाॅच भी होगी।
जिलाधिकारी बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2019 तक होने वाली आवेदन प्रकिया के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट www.sainikschooladmission.in पर उपलब्ध आवेदन-पत्र आनलाइन भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आनलाइन पंजीकरण का शुल्क सामान्य/रक्षाकर्मियों के लिए रूपये 400/- व अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति के लिए रूपये 250/- का शुल्क लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल सीटों में से 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के लिए तथा 7.5 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है व शेष सीटों में से 67 प्रतिशत सीटें उ0प्र0 राज्य के स्थायी निवासियों तथा 33 प्रतिशत सीटें दूसरे राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए आरक्षित है।साथ ही उन्होंने बताया कि इन सीटों में से प्रत्येक संवर्ग में 25 प्रतिशत सीटें सेवारत एवं पूर्व रक्षा सैनिकों के पाल्यों के लिए आरक्षित हैं।