अमेठी।रामघाट मेला समिति ने मेले की सफलता को लिये झोंकी अपनी पूरी ताकत

0 394

- Advertisement -

अमेठी।रामघाट मेला समिति ने मेले की सफलता को लिये झोंकी अपनी पूरी ताकत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

13 अक्टूबर 2019 को यहा पर प्रसिद्ध मेला और दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम का होता है आयोजन

राम घाट (ठेंगहा) मेला काे लेकर रामघाट समिति मेले की तैयारियों में 10 दिन पूर्व से दिन रात एक कर के मेले की तैयारी में लगे है।मेले के पूरे परिसर की साफ-सफाई व सजावट का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। यहाँ हजारों की संख्या में लोग मेला घूमने व माँ के विदाई में लोग आते है।

वही समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने शासन द्वारा व्यवस्था बनाए जाने की मांग की व नाव के साथ गोताखोर की हाे तैनाती व नदी के घाट पर बैरिकेटिंग,स्वचलित शौचालय,नाव के साथ गोताखोर की तैनाती की मांग की गई है,इसके अलावा रास्ते में एंबुलेंस की सेवा,अग्निशमन यंत्र,चौक चौराहों पर दंडाधिकारी,पर्याप्त पुलिस बल व बाजार में जाम,मेला परिसर में दंडाधिकारी, महिला पुलिस की तैनाती की मांग की गई है।आशुतोष मिश्रा के अनुसार समिति पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है।मेला परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन,शुद्ध पेयजल,आवश्यक दवा,चोर उचक्कों से बचाव के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कर ली गई है।

इस मौके पे राम घाट सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,प्रबंधक करुणेश चंद्र मिश्र,संगठन मंत्री अनुपम मिश्र,अमरेश चंद्र मिश्रा,रसिक तिवारी,पुलक मिश्रा,अनुराग मिश्रा,सतीश सिंह,अभिषेक मिश्रा,रविन्द्र मिश्रा,आदित्य मिश्रा,आयुष मिश्रा,सौरभ सिंह आदि कार्यकर्तो व ग्रामवासी मौजूद रहे।

वही रामघाट समिति के युवा कार्यकर्ता अनुराग मिश्रा व समिति के मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि रामघाट समिति ठेंगहा द्वारा मेले की पूर्ण तैयारी की जा चुकी है समिति के सभी सदस्य और कार्यकर्ता दिन रात एक कर के मेले की तैयारी में लगे है ।