अमेठी।भारी बारिश से खेती हुई चौपट, किसानों के चेहरे पर दिखी मायूसी, लागत न निकलने के लिए लगाई सरकार से गोहार

ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा, छाछा,बनबीरपुर, भावलपुर, अम्मरपुर,खौपुर, चंदेरिया ,धौरहरा ,धोएँ पूरे भिच्छुक मिश्र तिवारीपुर रानीपुर पतापुर,चन्डेरिया,ठेंगहा,शुकलपुर में भारी जल भराव होने के कारण धान की फसल को बहुत बड़ा नुकसान हुआ।

0 263

- Advertisement -

अमेठी।भारी बारिश से खेती हुई चौपट, किसानों के चेहरे पर दिखी मायूसी, लागत न निकलने के लिए लगाई सरकार से गोहार

पूरे जिले में लगातार पानी गिरने से चारो तरफ भारी बारिश के कारण खेती बाड़ी में नुकसान हो गया है किसानों की खेती में धान, ज्वार बाजड़ा, तिल सबकी फसल नष्ट हो गई है जिसके बाद किसानों में मायूसी देखने को मिली।

- Advertisement -

आपको बता दें कि ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा, छाछा,बनबीरपुर, भावलपुर, अम्मरपुर,खौपुर, चंदेरिया ,धौरहरा ,धोएँ पूरे भिच्छुक मिश्र तिवारीपुर रानीपुर पतापुर,चन्डेरिया,ठेंगहा,शुकलपुर में भारी जल भराव होने के कारण धान की फसल का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिससे किसानों की हालत बहुत ही खराब है धान की फसल खराब होने से किसानों को चिंता है कि जो उन्होने धान की फसल में पूंजी लगाई है वो न निकली तो कर्जदार हो जाएंगे।

किसान रामसेवक यादव ने बताया कि की हमारे धान की खेती का बहुत बड़ा नुकसान हो गया है।

किसान बड़ेलाल मिश्रा ने बताया कि मौसम की मार से खेती का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है हमारी धान की खेती का बहुत बड़ा नुकसान हो गया है।