अमेठी।भाई ने भाई का घर गिरा कर किया परेशान,छीना आशियाना

0 254

- Advertisement -

अमेठी।भाई ने भाई का घर गिरा कर किया परेशान,छीना आशियाना

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

बहुत बड़ी बड़ी खबर सामने आती है कि कोई अपने पड़ोसी का मकान गिरा देता है और कोई किसी को परेशान करता है।

मामला ठेंगहा ग्रामसभा के बबुरी गांव का है जहां पर राजाराम यादव पुत्र गोकुल प्रसाद के सगे भाई रामपाल यादव ने 20/09/2019 को घर गिरा दिया था और जब राजाराम द्वारा मकान न गिराने का विरोध किया गया तो उनके भाई ने जान से मारने की धमकी दी।

राजाराम यादव अविवाहित है और अगर इनका मकान गिरा दिया गया है तो ये कहा जायेगे इनके भाई ने मकान गिराकर और उस पर जबरन कब्जा भी कर रहे हैं।

राजाराम यादब ने इसकी शिकायत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी अमेठी, सांसद अमेठी, विधायक प्रतिनिधि अमेठी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक शासन और प्रशासन की तरफ से राजाराम यादव की सुध नहीं ली है।

समाजवादी लोहियावाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजा सिंह ने कहा कि राजाराम यादव के साथ इनके भाइयो ने अन्याय किया है जो इनका मकान गिराया है हमारी सरकार से यही मांग है कि राजाराम के साथ न्याय करते हुए इनका कब्जा दिलाया जाय।