अमेठी।गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपद अमेठी में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम

0 122

- Advertisement -

अमेठी।गाॅधी जयन्ती के अवसर पर जनपद अमेठी में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की जयन्ती को समस्त कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्कूल/शैक्षिक संस्थानों में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2019 (गाॅधी जयन्ती) के अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पलिका/नगर पंचायत द्वारा सभी स्थानों पर प्रातः 06ः30 बजे से साफ-सफाई तथा मन्दिरों, गुरूद्वारों व गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन। प्रातः 08ः00 बजे समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा समस्त सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजरोहण के उपरान्त गाॅधी जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण, रामधुन व उनके प्रिय भजनों को प्रस्तुत कर उनके कृतित्व, व्यक्तित्व व जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा।

उसके उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्ष अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रातः 10ः00 बजे से 02 बजे तक समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजरोहण, गाॅधी जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण, रामधुन व उनके प्रिय भजनों को प्रस्तुत कर उनके जीवन पर आधारित व्याख्यायन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मलिन बस्तियों की सफाई, स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, गाॅधी जी के व्यक्तित्व एवं विचारों पर आधारित गोष्ठी तथा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा व फल वितरण के उपरान्त सांय 06 बजे समस्त अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पानिका परिषद जायस, गौरीगंज व नगर पंचायत मुसाफिरखाना व अमेठी में गाॅधी जी के विचारों एवं व्यक्तित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।