अमेठी।ऐसा क्या किया कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने की आज भारत रत्न इंदिरा गांधी का शहादत दिवस हो गया यादगार

0 276

- Advertisement -

अमेठी।ऐसा क्या किया कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने की भारत रत्न इंदिरा गांधी का 35वा शहादत दिवस हो गया यादगार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज अमेठी के कांग्रेस मुख्यालय पर भारत रत्न इंदिरा गांधी के 35वी शहादत दिवस पर रक्तदान का आयोजन किया गया

राष्ट्रीयएकता,अखण्डता व सद्भावना दिवस पर अमेठी कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान शिविर में अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल सहित दर्जन भर लोगों ने दिया रक्तदान किया।

स्थानीय अस्पताल मुंशीगंज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की 35वीं शहादत दिवस पर अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,भारत धुरिया,राजू पण्डित
अजीत यादव,सन्तोष तिवारी सहित दर्जनों लोग रक्तदान शिविर में हिस्सा लिए।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की 35वीं शहादत दिवस व भारत रत्न लौह पुरु सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा *राष्ट्रीय एकता अखंडता व सदभावना दिवस* के रुप में मनाया गया आज दिनांक 31अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल व आयरन इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगोष्ठी सभा की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल जी किया ।

संगोष्ठी सभा मे शोभनाथ यादव,राजू दिवेद,रिफ़ाक़त रसूल,अजहरुल हक बबलू,सुरेश शुक्ल, शकील इदरीसी, निहालुद्दीन,इंद्रपाल प्रभाकर,डॉ कामता नाथ सिंह,धर्मराज बहेलिया,अशोक दुबे,अरविंद चतुर्वेदी,केवल शुक्ला अध्यक्ष बार एसोसिएशन,अनिल शुक्ला,कन्हैया बक्स सिंह, शिव बजरंग सिंह,धर्मेंद्र शुक्ला,राजीव सिंह प्रदेश महामंत्री,डॉ नरेन्द्र मिश्र,प्रेम तिवारी ए आई सी सी,माताप्रसाद वैश्य, गप्पू सिंह, रजवाड़ी प्रसाद,राधेश्याम धोबी पूर्व विधायक,योगेंद्र मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने विचारों से संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को *हरित क्रंति,दूर दृष्टि कड़ी मेहनत-पक्का इरादा, बातें कम काम ज्यादा*पर खूब चर्चा हुई।
यही नही वक्ताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार को कोसते हुए बताया कि वर्तमान सरकार देश के महापुरुषों और इनके द्वारा देश के प्रति योगदान और बलिदान को तोड़ने मरने का कुछ इतिहास निंदनीय है बल्कि हमारे देश की वर्तमान पीढ़ी और नौनिहालों को भारतीय इतिहास व महापुरुषों के योगदान से दूर रखने का लगातार काम कर रही है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे नवनियुक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने अपने ओजश्वी सम्बोधन में सरदार पटेल जी के नामकरण और उनके स्वतंत्रतासंग्राम की चर्चा को विस्तार पूर्वक बताया।सिंघल ने अंत मे भारतीय इतिहास,गांधी नेहरू परिवार व अमेठी के रिश्ते तथा पार्टी संगठन पर चर्चा करते हुए कहा कि अमेठी के खोए हुए गौरव को वापस पाने के लिए हम सब को एक होकर मजबूती से काम करने की जरूरत है।आज का यह स्वर्णिम अवसर कांग्रेस के पद चिन्हों पर चलने का सबसे महत्वपूर्ण दिन है जो अमेठी कांग्रेस व हम सब के लिए सौभाग्य पूर्ण दिन रहा।
आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए संगोष्ठी सभा का समापन किया।

कार्यक्रम का संचालन नरसिंह बहादुर सिंह ने किया।

इस अवसर पर ठाकुर इसराक,राकेश मिश्रा पूर्व प्रमुख,शत्रुहन सिंह,प्रवक्ता अनिल सिंह,कृपा शंकर सिंह,अर्जुन पासी,यादवेंद्र तिवारी, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।