अमेठी।अपर जिलाधिकारी ने कहा सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण
अमेठी।अपर जिलाधिकारी ने कहा सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जनपद अमेठी के सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं सम्बन्धी बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में देर शाम कलेक्ट्रट सभागर में सम्पन्न हुआ। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान , कैंटीन सुविधा, गन लाइसेंस नवीनीकरण तथा सैपिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की समस्याओं से अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को अवगत कराया, जिसपर उन्होंने सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा बताया गयी समस्याओं को सुन उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण एवं उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर.एम. श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी व जनपद के सूवेदार मेजर आ0ले0 बजरंगी प्रसाद मिश्रा, अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण सेवा संस्थान अमेठी कैप्टन मो0 रशीद, आ0 कैप्टन सी0पी0मिश्रा, सूबेदार मेजर आर0आरव0 सिंह, आ0 नायब सूबेदार आर.के. मिश्रा, सूबेदार देशराज पाण्डेय व कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास लिपिक अयाज अहमद मौजूद रहे।