सुलतानपुर-हाइवे की सड़को व सटे जगहों से हो रही जानवरों की चोरी/मारपीट की वारदातों पर अब लग सकता है विराम?,कूरेभार पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

कूरेभार थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में सराय गोकुल के पास लगभग 11बजे रात्री को हाफ डाला पिकअप वाहन संख्या UP44T 0813 को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गाड़ी की स्पीड बड़ा दी पुलिस की मुस्तैदी और घेराबंदी पर वाहन भागने में सफल नही हो पाया और पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया

0 108

- Advertisement -

सुलतानपुर-रात्रि में पिकअप हाफडाला से वारदात करने वाले गिरोह को कूरेभार पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,वाहन में फर्जी नम्बर डाल कर घटना को देते थे अंजाम
हाइवे  की सड़को व अन्य सड़को के किनारे हो रही जानवरों की चोरी व अन्य चोरी के दौरान मारपीट की वारदातों पर अब लग सकता है विराम

- Advertisement -

कूरेभार पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से अपराधियों के हौसले हुए पस्त,जनता में इस हुई कार्यवाही पर चर्चा गर्म

सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात कूरेभार थाना अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में सराय गोकुल के पास लगभग 11बजे रात्री को हाफ डाला पिकअप वाहन संख्या UP44T 0813 को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गाड़ी की स्पीड बड़ा दी पुलिस की मुस्तैदी और घेराबंदी पर वाहन भागने में सफल नही हो पाया और पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लोग गिरोह बना कर निकले हैं जिनकी संख्या लगभग चार से पांच की होती हैं सड़क के किनारे जो भी मिल जाता हैं चाहे वह जानवर हो या कोई सामान लेकर भाग लेते है विरोध करने पर मारपीट भी किया करते हैं इस गिरोह के बारे में जानकारी मिल रही थी की इस तरह की घटनाएं किया करते है जिसपर मुखबिर की सूचना मिली कि आज यह गिरोह निकला है और कोई घटना को अंजाम दे सकता है और फिर पुलिस ने कार्यवाही की, जिस गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है वह नम्बर भी फर्जी मिला इस वाहन का सही नम्बर UP44T 8123 हैं पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही की और विभिन्न धाराओं में लिखापढ़ी कर अभियुक्त को न्यायालय भेजने की कार्यवाही की

पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग के दौरान रात्रि गश्त में थाना कूरेभार के उप निरीक्षक अशोक कुमार गौड़ व उप निरीक्षक के.पी वर्मा हमराही के साथ दिनांक 1/10/19 को मुखबिर की सूचना पर रात्रि में चोरी करने वाले गिरोह को सराय गोकुल के पास शंकरगढ़ रोड पर पिकअप वाहन के साथ पकड़ा जिसमे से अभियुक्त जावेद अहमद पुत्र हाशिम अली निवासी सैलरी दरगाह चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया अन्य अभियुक्त फरार रहे

मु0अ0स0 358/19 धारा
401/419/420/467/468/471 
नाम पता अभियुक्त
गिरफ्तार-जावेद अहमद पुत्र हासिम अली निवासी सेमरी दरगाह चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
गिरफ्त से बाहर अभियुक्त
1-मुख्तार पुत्र अज्ञात निवासी नैयपुरवा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
2-मोहम्मद मुस्तफा खान पुत्र शेर मोहम्मद खान निवासी पांचो पीर कोतवाली नगर,दो अज्ञात
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक अशोक कुमार गौड़ ,उप निरीक्षक के.पी वर्मा,कांस्टेबल स्वतंत्र कुमार ,कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य