सुलतानपुर-सेना भर्ती रैली 04 नवम्बर से 17 नवम्बर तक,पूरी जानकारी सिर्फ के.डी न्यूज़ पर
15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
सेना भर्ती रैली 04 नवम्बर से 17 नवम्बर तक
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/सेना भर्ती कार्यालय अमेठी की ओर से जनपद सुलतानपुर की सेना भर्ती सी0आर0पी0एफ0 टेªनिंग सेन्टर त्रिसुंडी अमेठी में की जा रही है। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अमेठी ने बताया कि सेना भर्ती 04 नवम्बर से 17 नवम्बर तक की जायेगी। उन्होंने भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर 23 अक्टूबर तक पंजीकरण कराने हेतु कहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण के लिये आधार कार्ड संख्या अनिवार्य है। बिना आधार संख्या डाले कोई भी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नहीं निकाल पायेगा। आॅनलाइन पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।
—————————————————————
रोजगार मेले का आयोजन 15 अक्टूबर को
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/ जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय द्वारा 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों, जो हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्र्तीण तथा 18 वर्ष 40 वर्ष के बीच आयु के मध्य हों, बेरोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
———————————————————
स्वारोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/ प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिये स्वारोजगार स्थापित करने हेतु संचालित की गयी मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना के आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि योजना के अन्तर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये अधिकतम 25 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र के लिये अधिकतम 10 लाख तक की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इन स्वीकृति परियोजनाओं पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपलब्ध करायी जायेगी, जो 02 वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान के रूप में प्रस्तुत हो जायेगी। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र, शपथ पत्र, उद्यम की परियोजना लागत एवं सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ 23 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जमा किये जाने की जानकारी दी।
———————————————————————