सुलतानपुर-मौनी महाराज ने जताया अंदेशा उनके खाने में जहरीली चीज गई थी डाली,जनपद के चर्चित डॉक्टर A.K सिंह व डॉ D.S मिश्र देखने पहुँचे अस्पताल,

जिला अस्पताल में जनपद के मशहूर डॉक्टर ए के सिंह व डॉ डी एस मिश्र देखने पहुँचे मौनी महाराज को,मिल कर स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी,जल्द स्वस्थ हो जाने का दिया भरोसा।

0 590

- Advertisement -

मौनी महाराज ने जताया अंदेशा उनके खाने में जहरीली चीज गई थी डाली,जनपद के चर्चित डॉक्टर A.K सिंह व डॉ D.S मिश्र देखने पहुँचे अस्पताल, प्राणघातक हमले का पहले भी जता चुके हैं अंदेशा,……

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-मौनी महराज जनपद के जिला चिकित्सालय में भर्ती है। उन्होंने अंदेशाजताया है कि कोई उनको मारने के साजिश के चलते , फूड पॉयजनिंग दिया गया था । उन्होंने आगे यह भी बताया कि ऐसी साजिश, 25 साल पहले भी मेरे साथ हो चुकी हैं इस तरह की घटना,समाज के आतंकवाद,राष्ट्रवाद, राममंदिर आंदोलन,जैसे कई मुद्दों पर बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी की मिल रही है सजा, कोई हैं जिसको मेरा काम नही आ रहा है रास,सामने से नही कर पा रहे हैं वार तो पीठ पीछे चाकू मार दिया,28 तारीख को निकालनी थी शोभायात्रा27 को ही मैं हो गया साजिश का शिकार,मेरे लोगों की ना जानकारी में जो सब्जी लाई गई उसमे ज़हरीली चीज डाल दी गई, मैंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पहले भी अवगत कराया है कि मेरे ऊपर किसी तरीके से प्राणघातक हमला हो सकता है,
जिला अस्पताल में जनपद के मशहूर डॉक्टर ए के सिंह व डॉ डी एस मिश्र देखने पहुँचे मौनी महाराज को,मिल कर स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी,जल्द स्वस्थ हो जाने का दिया भरोसा।

[फ़ूड पोजनिग से ग्रसित हुए पीठाधीश्वर मौनी महाराज जिला चिकित्सालय में भर्ती है । मौनी महाराज को देखने के लिये चिकित्सालय में लोगो का ताँता लगा हुआ है । मंगलवार को जनपद के प्रसिद्ध डॉक्टर ए के सिंह व् डॉ डी एस मौनी महाराज से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली । पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने बताया कि मैं देश के कल्याण के लिये , आतंक वाद के खिलाफ लड़ाई लड़ता चला रहा हूँ , उन्होंने फ़ूड पॉयजनिग पर अंदेशा जताया कि कही न कही मुझे मारने के लिये विरोधियो द्वारा साजिस के तहत पॉइजन दिया गया है , उन्होंने आगे यह भी कहा इसके पहले भी हमारे साथ ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है।
[बहरहाल मौनी महाराज ने इस मामले की शिकायत कही नही किया है , लेकिन उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा को लेकर मेरे द्वारा शासन से बराबर मांग किया जा रहा है ।