सुलतानपुर-नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने पैसों की गड्डी सहित सुरक्षित पहुँचाया घर,मित्र पुलिस के सराहनीय कार्य से क्षेत्र में चर्चा

पुलिस कर्मियों की उदंडता के शिकार लोगो की जुबानी आज भी लोगो के दिलो में कर गई है घर,आज मित्र पुलिस की परिभाषा पर किसी को नही आता है यकीन,लेकिन *मित्र पुलिस की भाषा को अमली जामा पहना रहे हलियापुर थानाध्यक्ष मो अरशद

0 189

- Advertisement -

*नोटो की गड्डी के साथ नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने पैसों सहित व्यक्ति को सुरक्षित पहुँचाया घर*

- Advertisement -

सुल्तानपुर – अपराध पर रोकथाम व अपराधियो की धड़पकड़ के लिए पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में ऑपरेशन अंकुश के तहत क्षेत्र में रात्रि गश्ती पर निकले *हलियापुर थानाध्यक्ष मो अरशद* की थाना क्षेत्र में संदिग्ध व सन्देह पूर्ण जगहों पर चला चेकिंग अभियान, संदिग्धों की चेकिंग दौरान थाना क्षेत्र त्रिहूत स्तिथ सरकारी देशी शराब के ठेके पर मौजूद व्यक्ति पूर्ण से नशे की हालत में था चूर,नशे में धुत व्यक्ति का परिचय जानने के लिए थानाध्यक्ष ने की पूछताछ,नशे में धुत व्यक्ति की अशोक पाण्डेय निवासी उमरा के रूप में हुई पहचान,जानकारी मुताबिक *नशे में चूर अशोक पाण्डेय के झोले में नोटो की गड्डियां थी मौजूद,तलाशी लेने पर 10 रुपये के नोट की 10 गड्डियां झोले में मिली मौजूद* थानाध्यक्ष मो अरशद ने डायल 100 मौके पर बुला अशोक कुमार को पैसों सहित सकुशल डायल 100 की गाड़ी से पहुँचवाया घर,पुलिस के इस मानवीय चेहरे की तस्वीर देख वहां मौजूद लोग रह गए दंग, ऐसा हम नही कह रहे बल्कि पुराने बीते समयों में कुछ पुलिस कर्मियों की उदंडता के शिकार लोगो की जुबानी आज भी लोगो के दिलो में कर गई है घर,आज मित्र पुलिस की परिभाषा पर किसी को नही आता है यकीन,लेकिन *मित्र पुलिस की भाषा को अमली जामा पहना रहे हलियापुर थानाध्यक्ष मो अरशद* अपराधियो की धरपकड़ व क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के रात्रि गश्ती पर सक्रियता व मुस्तैदी के साथ निकलते है थानाध्यक्ष हलियापुर,अपनी बेबाक छवि अपराधियो के प्रति सख्त तेवर व निर्दोषों के न्याय दिलवाने में अव्वल छवि के लिए जाने जाते है थानाध्यक्ष मो अरशद।