सुलतानपुर-अपने संसदीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व खरीफ 3 रोगियों के समुचित इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिलाई आर्थिक सहायता,

सांसद मेनका संजय गांधी ने किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक को 29 जून को पत्र लिखा था।

0 135

- Advertisement -

 

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व खरीफ 3 रोगियों के समुचित इलाज के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से कुल 4 लाख 90 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलायी है।

- Advertisement -

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी से श्रीधर पांडे निवासी पाण्डेपुर, बड़ेगांव जयसिंहपुर ने रीनल ट्रांसप्लांट, उमा शंकर निवासी पखरौली, लंभुआ ने कैंसर ईलाज एवं अरविन्द प्रसाद निवासी खरहा, दियरा, जयसिंहपुर ने हार्ट सर्जरी के लिए आर्थिक सहायता की मदद मांगी थी। सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के आर्थिक रूप से उपरोक्त कमजोर लोगों के समुचित इलाज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पत्र लिखकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की अपील की थी।

मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी की मांग पर कैंसर इलाज के लिए उमाशंर को 1 लाख 40 हजार , श्रीधर पांडे को रीनल ट्रांस प्लांट के लिए 3 लाख एवं अरविन्द प्रसाद को हार्ट सर्जरी के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से स्वीकृत होकर उपरोक्त धनराशि संबंधित अस्पताल के खाते में सीधे भेज दी गई है।

सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से 3 आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को कुल 4 लाख 90 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होने पर पीड़ित परिवार सहित सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह , डा० के ०सी०त्रिपाठी , पूजा कसौधन, राजेश पांडेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह , अजय विक्रम सिंह सहित क्षेत्र वासियों ने सांसद के सद् प्रयास की भूरि- भूरि सराहना की है और उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

इसी क्रम में 9 अप्रैल 2019 को ग्राम – सरसी , पोस्ट हिंदुआबाद , थाना – करौंदीकला तहसील – कादीपुर में हुए विद्युतीय अग्निकांड से किसानों की गेहूँ व अरहर की फसल जल गयी थी। इसकी सूचना गांव के किसानों ने सांसद मेनका संजय गांधी को दी थी। सांसद मेनका संजय गांधी ने किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक को 29 जून को पत्र लिखा था।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक , शुभचन्द्र झा ने सांसद मेनका संजय गांधी को भेजे पत्र पत्रांक संख्या 1328 प्रनि/मविविनिलि/औ०स०/मुख्यमंत्री संदर्भ के माध्यम से अवगत कराया है कि गांव सरसी, पो० हिंदुआबाद, थाना करौंदीकंला तहसील कादीपुर के माता बदल सिंह को गेहूँ व अरहर के फसल की क्षतिपूर्ति धनराशि 50 हजार रुपये, दिलाजीत पुत्र चन्द्रशेखर को 45 हजार रुपये, दुर्गेश मिश्रा पुत्र रामजीत मिश्रा 35 हजार रुपये एवं झपसू पुत्र वृतंती को 25 हजार रुपये की धनराशि का चेक 9 सितम्बर 2019 को प्रदान कर दिया है।

रंग लाई मेनका की पहल, सड़कों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी ।
*************************
जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए पहली किस्त के तौर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि जारी हुई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में सड़कों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 48 लाख 43 हजार रुपये जारी करने का पत्र सांसद मेनका गांधी को भेजा है। जिले की पहली महिला सांसद मेनका गांधी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ही यह एलान किया था कि वह जिले को गड्ढायुक्त सड़कों से मुक्ति दिलाएंगी। सांसद बनने के बाद से ही उन्होंने इस दिशा में सकारात्मक पहल शुरू कर दी थी। मेनका गांधी ने इस पत्र के मिलने पर डिप्टी सीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया भी अदा किया है।…
सुलतानपुर : जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए पहली किस्त के तौर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि जारी हुई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में सड़कों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 48 लाख 43 हजार रुपये जारी करने का पत्र सांसद मेनका गांधी को भेजा है। जिले की पहली महिला सांसद मेनका गांधी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ही यह एलान किया था कि वह जिले को गड्ढायुक्त सड़कों से मुक्ति दिलाएंगी। सांसद बनने के बाद से ही उन्होंने इस दिशा में सकारात्मक पहल शुरू कर दी थी। मेनका गांधी ने इस पत्र के मिलने पर डिप्टी सीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया भी अदा किया है।

इन मार्गों को मिलेगा नवजीवन

गोपालपुर-नेवालगढ़ के लिए 30 लाख 57 हजार, आनंद रायपुर संपर्क मार्ग के लिए 16 लाख 52 हजार, सरायरानी पाकड़पुर मार्ग पर तीसरे किलोमीटर से शुरू होकर पांडेय बाबा का पुरवा तक के लिए 9 लाख 94 हजार, मिश्रान-पाकड़पुर मार्ग को 16 लाख 72 हजार, कोटवा-रवनिया संपर्क मार्ग सात लाख 36 हजार, जोरिया संपर्क मार्ग 10 लाख 71 हजार, रवनिया प्राथमिक पाठशाला संपर्क मार्ग 19 लाख 99 हजार, मैरी रंजीतपुर मार्ग से नथईपुर 30 लाख आठ हजार, तकिया-ढेसरुआ संपर्क मार्ग 12 लाख 38 हजार और अलमापुर संपर्क मार्ग के लिए 17 लाख दो हजार रुपये की धनराशि निर्गत की गई है। इसके अतिरिक्त पूरे चुरावन, पूरे बदली, कसाई का टोला, पूरे लक्ष्मी नरायन, खाऊपुर, लुंबिनी-दुद्धी मार्ग से धुनिया बस्ती संपर्क मार्ग, दोस्तपुर-कामतगंज-नेमपुर, हकीमपुर-बरामदपुर किमी सात से जूहा से वासदेव के घर तक, सूरापुर-दोस्तपुर मार्ग किमी तीन से केवटाही संपर्क मार्ग व भवानीपुर-इब्राहिमपुर मार्ग किमी दो से पठखाना संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मार्ग गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय के अंदर पूरे किए जाएं। -सड़कों में गड्ढा होने से दुर्घटनाएं होती हैं। विकास भी अवरुद्ध होता है। यह धनराशि जारी करने के लिए मैं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हूं।

-मेनका गांधी, सांसद सुलतानपुर