रायबरेली-भड़कीं प्रमुख सचिव, खामियों पर जिम्मेदारों को लगाई फटकार

कूरा गांव में 14वें वित्त आयोग से 42 कार्य कराए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 819 लाभार्थियों के इज्जत घर के निर्माण के लिए धनराशि दी गई है।

0 134

- Advertisement -

भड़कीं प्रमुख सचिव, खामियों पर जिम्मेदारों को लगाई फटकार

= खराब प्रगति मिलने पर एडीओ व दो सचिवों को नोटिस, कार्रवाई के भी निर्देश

- Advertisement -

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

रायबरेली। अमेठी जिले की नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग ने तिलोई ब्लॉक के कूरा गांव में विकास कार्यों की जांच की। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को देखा। कमियां मिलने पर नाराजगी जताई।बाद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। खराब प्रगति मिलने पर एडीओ व दो सचिवों को नोटिस देने के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने 200 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल और राजकीय महिला महाविद्यालय के काम को भी देखा। खामियों पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। कूरा गांव में समीक्षा में नोडल अधिकारी ने पाया कि वर्ष 2019-20 में ग्राम सभा की खुली बैठक नहीं कराई गई। प्रसाधनों निर्माण के लिए लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी नहीं दी गई। उन्होंने एडीओ (पंचायत) शीतला प्रसाद तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार व करुणा शंकर को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए। डीडीओ बंशीधर सरोज ने नोडल
अधिकारी को बताया कि कूरा गांव में 14वें वित्त आयोग से 42 कार्य कराए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 819 लाभार्थियों के इज्जत घर के निर्माण के लिए धनराशि दी गई है। अन्य योजनाओं के संचालन के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। चौपाल के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और छह माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन भी कराया।नोडल अधिकारी ने तहसील तिलोई स्थित निर्माणाधीन 200 बेड के हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता व कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा दिसंबर तक कार्य पूर्ण कराने के आदेश दिए।
कठौरा में निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण कर कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम अमेठी प्रशांत शर्मा, एसडीएम तिलोई सुनील कुमार द्विवेदी, प्रभागीय वन अधिकारी यूपी सिंह, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, सीओ राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।