रायबरेली-बारिश में ध्वस्त हुई लाइनें व पोल, 20 गांवों की बत्ती अभी भी गुल

0 125

- Advertisement -

बारिश में ध्वस्त हुई लाइनें व पोल, 20 गांवों की बत्ती अभी भी गुल

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौभाग्य से रोशन हुए पुरवों में बीते दिन हुई बारिश ने अंधेरा कर दिया। आज भी करीब 20 पुरवों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। अधीक्षण अभियंता ने कार्यदायी एजेंसी को गांवों की सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए हैं। बारिश में कहीं पेड़ गिरने या फिर मिट्टी कटान होने से करीब 100 से ज्यादा पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। बिजली नहीं आने से करीब 20 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिन बारिश से पावर कॉर्पोरेशन को खासा नुकसान हुआ है। 65 गांवों में कहीं पेड़ गिरने से तो कहीं पोल टूटने की शिकायतें आई। इसमें ज्यादातर शिकायतें उन गांवों व पुरवों की रहीं, जहां पर सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण कराया गया था। अभी भी करीब 20 गांव ऐसे हैं, जहां की बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं। इससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।राही ब्लॉक का दिल्लीहार, डलमऊ ब्लॉक क्षेत्र का टप्पा हवेली, महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र का चंदापुर, लालगंज का बन्नामऊ, बछरावां में खैराहनी समेत अन्य गांव के लोग अंधेरे में है। अधीक्षण अभियंता विकास कपूर ने गांवों की सप्लाई बहाल कराने के निर्देश दिए। कार्यदायी एजेंसी एलएंडटी के एरिया मैनेजर एए सिद्दीकी ने बताया कि बारिश की वजह से पेड़ गिरने, पोल टूटने की शिकायतें मिली हैं। अधिकांश गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल भी कर दी गई है।