रायबरेली-दो दिन में डे-बुक क्लोज न हुई तो नपेंगे सचिव
दो दिन में डे-बुक क्लोज न हुई तो नपेंगे सचिव
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली : ग्राम पंचायतों में ऑन लाइन भुगतान शुरू करने में हो रही देरी पर नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने मातहतों को जमकर फटकार लगाई। दो की मोहलत दी और कहा कि समय पर काम पूरा न हुआ तो संबंधित सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार विकास भवन में पीएफएमएस से भुगतान की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह के अलावा तमाम सहायक विकास अधिकारी पंचायत भी मौजूद रहे। सीडीओ ने अब तक 528 डीएससी पंजीकृत न होने और 618 इनिसिएट न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि लगातार आदेश के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव लापरवाही बरत रहे हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी रवैये में सुधार लाए। दो दिन के अंदर डे-बुक क्लोज करके डीएससी पंजीकृत कराएं। अन्यथा की दशा में सचिवों पर कार्रवाई होगी। बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों व सचिवों द्वारा खाते खुलने के बाद भी भुगतान न शुरू करने का मुद्दा उठा। सीडीओ इससे असंतुष्ट दिखे। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के खाते खुल गए हैं, वहां तत्काल भुगतान शुरू किया जाए। पेमेंट में हीलाहवाली कतई न की जाए।