अमेठी-1998 के मृतक ने कहा कि साहब अभी मैं जिन्दा हूँ और मेरे चाचा ने मुझे किया मरा घोषित, जमीन कराई अपने नाम
5 वर्ष बाद घर वापस आया तो मेरी भूमि को मुझे मृतक दिखाकर मेरे चाचा ने लेखपाल को मिलाकर मुझे मृतक दिखाकर मेरी भूमि अपने नाम कर लिए है मुझे 20 वर्ष से मै यह साबित करने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा हूं अभी हम जिंदा हैं
अमेठी।1998 के मृतक ने कहा कि साहब अभी मैं जिन्दा हूँ और मेरे चाचा ने मुझे किया मरा घोषित, जमीन कराई अपने नाम
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत भवसिहपुर के निवासी गोपाल सिंह पुत्र स्व रामसरन सिंह ने आज तहसील अमेठी परिसर में अपने आगे और पीछे अभी मैं जिन्दा हु लिखकर घूम रहा था।
गोपाल सिंह ने बताया कि सन 1998 में हमारे चाचा स्व शिव बहादुर सिंह ने मारपीट के गाँव के बाहर बाग में फेंक दिए जब किसी तरह से जिन्दा होकर 5 वर्ष बाद घर वापस आया तो मेरी भूमि को मुझे मृतक दिखाकर मेरे चाचा ने लेखपाल को मिलाकर मुझे मृतक दिखाकर मेरी भूमि अपने नाम कर लिए है मुझे 20 वर्ष से मै यह साबित करने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा हूं अभी हम जिंदा हैं