अमेठी-कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा शिक्षण संस्थाओं को पढ़ाने लिखाने की फैक्ट्री न समझे

अमेठी।रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधको के साथ हुआ गोष्ठी का आयोजन

0 107

- Advertisement -

अमेठी।रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधको के साथ हुआ गोष्ठी का आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद के डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्राचार्यों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा शिक्षण संस्थाओं को पढ़ाने लिखाने की फैक्ट्री न समझे।इसे जीवन निर्माण की संस्था बनाने की जरूरत है।शिक्षण संस्थाओं द्वारा युवाओं में सोच की समझ को विकसित करने की आवश्यकता है।आचार्य दीक्षित ने कहा 2023 तक सभी महाविद्यालयों को नैक कराना आवश्यक है।आज सरकार नैक से सम्बन्धित आपत्तियों का निपटारा करने के लिए तैयार है।सभी महाविद्यालयों को एक-एक गाँव को गोद लेना होगा और उस गाँव के प्राथमिक विद्यालय को महाविद्यालय से जोड़कर विकसित करना होगा।आज उत्तर प्रदेश के ग्रामीण स्वास्थ्य प्रोफाइल की स्थिति चिन्ता जनक है।आचार्य दीक्षित ने कहा हमें स्वस्थ्य रहना है तो हमें अपने परिवेश को स्वच्छ रखना होगा साथ ही हमें महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारना होगा। विश्वविद्यालय के शोध की गुणवत्ता पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कुछ नये कदम उठायें हैं।अब शोध के उद्देश्य पर एक वर्ष तक कार्य करने के बाद ही शोध शीर्षक का चुनाव होगा।

अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 त्रिवेणी सिंह ने कहा कि यह गोष्ठी उच्च शिक्षा के उन्नयन के लिए आयोजित की गयी है।शिक्षा, स्वास्थ्य एवं न्याय सभी को समान रूप से प्राप्त हो सरकार के इस उत्तरदायित्व पर खरा उतरने के लिए हमें सरकार के मनसा के अनुरूप कार्य करना होगा।

विशिष्ट अतिथि पं0 जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी ने युवाओं में पाँच तत्वों पवित्रता, एकता, कार्य करने का उत्साह, मर्यादा का पालन सभी के प्रति प्रेम को विकसित करने की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थाओं को है।

इसकार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ0 ओमशिव पाण्डेय ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ0 पूनम सिंह, डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी, डॉ0 सुरेन्द्र बहादर सिंह, डॉ0 चन्द्रशेखर पाण्डेय, डॉ0 गुरूदीन मिश्र, डॉ0 दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 राजेश्वर प्रताप सिंह, डॉ0 जी0एन0 द्विवेदी, डॉ0 अनिल कुमार शुक्ल एवं मीडिया प्रभारी डॉ0 धनन्जय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।