अमेठी।हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्या कांड के दोषियों के मामले पर संगठन ने क्या कहा उपजिलाधिकारी से?
अमेठी।हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्या कांड के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आज रेलवे स्टेशन से पैदल चलकर तहसील अमेठी में जाकर उपजिलाधिकारी अमेठी को शौर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह के अगुवाई में हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हो जाने के बाद हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होने के लिए लिखित ज्ञापन दिया।
मामला लखनऊ का है जहां पर हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या कर दी गयी थी।इन्होंने कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी देने और उनकी मांग थी कि उनके घर वाले दो लोगो को नौकरी दे और इनके परिवार को 50 लाख की सरकारी मदद मिलने और परिवार को सरकारी सुरक्षा व्यवस्था मिलने के लिए अपने ज्ञापन में मांग की।
इस मौके पर विनीत तिवारी, सुभाष सिंह, राघवेंद्र सिंह,अजय पाण्डेय, दिनेश सिंह, बृजेश गुप्ता, अमित कुमार और कुंवर सिंह मौजूद रहे।