अमेठी।पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
अमेठी।पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिले के सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा झांसी के एनकाउंटर मामले में कैंडल मार्च निकालकर पुष्पेंद्र यादव को श्रद्धांजलि दी।
अमेठी बस अड्डे से शाम 6:00 बजे झांसी के पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर में शहीद की याद में कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकालकर उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की मांग की गई।
कैंडल मार्च का नेतृत्व युवा समाजसेवी सपा नेता सूबेदार यादव के नेतृत्व में किया गया
सैकड़ों युवाओं ने मृतक की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग प्रशासन से की है।
युवा सपा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि सरकार समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है इनके शासनकाल में लूट,हत्या , बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं शासन निष्पक्ष जांच कराने की वजाय आरोपियों को शह देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।यदि सरकार ने तानाशाही रवैया नहीं छोड़ा और पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आगे आंदोलन किया जाएगा।कैंडल मार्च बस स्टेशन से सगरा तिराहे होते हुए ददन सदन तिराहे तथा रामलीला मैदान में पहुंचा जहां पर लोगों की भारी भरकम भीड़ थी।
कैंडल मार्च में अशोक यादव, मोनू यादव ,दीपक सिंह यादव,विजय श्याम यादव, धीरज कुमार , राकेश यादव,विनोद यादव, संतोष ,प्रदीप कुमार यादव मोचवा,मंजीत यादव रहे।