सुल्तानपुर-ट्रामा सेन्टर में सी0टी0 स्कैन यूनिट का हुआ उद्घाटन, 72 वेलनेस सेन्टर का किया गया शिलान्यास

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा- स्वास्थ्य मंत्री।

0 236

- Advertisement -

प्रभारी मंत्री ने किया ट्रामा सेन्टर सी0टी0 स्कैन यूनिट का उद्घाटन तथा 72 वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास।

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा- स्वास्थ्य मंत्री।

- Advertisement -

सुलतानपुर 09 सितम्बर/ जनपद का बहुप्रतिक्षित ट्रामा सेन्टर एवं सी0टी0 स्कैन यूनिट का प्रभारी मंत्री जनपद /मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन जय प्रताप सिंह ने उद्घाटन/लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री जी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये जाने वाले 72 वेलनेस सेन्टर्स का शिलान्यास भी किया गया।


इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर किये जाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। जिसके लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास चिकित्सकों की कमी है इस कमी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के माध्यम से दूर किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 13 पूर्व मेडिकल कालेजों के अतिरिक्त 15 अन्य मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं। इन मेडिकल कालेजों में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र चिकित्सक के रूप मंे होंगे और चिकित्सकों की कमी को दूर करेंगे। मंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक जिले में बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। गम्भीर मरीजों को अपने इलाज के लिये लखनऊ अथवा दिल्ली न जाना पड़े। इसके लिये शासन स्तर पर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
72 वेलनेस सेन्टर का शिलान्यास करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि वेलनेस सेन्टर कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिये एक सर्वोत्तम कार्यक्रम है। वेलनेस सेन्टर के संचालन से ग्रामीणों को उनके गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। एक वेलनेस सेन्टर से 02 से 03 हजार की आबादी आच्छादित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा प्रत्येक गांव तक वेलनेस सेन्टर ले जाने की है, ताकि प्रत्येक गांव इस स्कीम का लाभ उठा सके। इसके उपरान्त मंत्री जी ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक भी की तथा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सांसद मेनका संजय गाँधी ने जनपद को दिये गये ट्रामा सेन्टर एवं सी0टी0 स्कैन यूनिट सहित वेलनेस सेन्टर के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री को धन्यवाद दिया तथा जनपद में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 वी0बी0 सिंह ने तथा आभार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक सदर जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, विधायक इसौली अबरार अहमद, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण डाॅ0 राजेन्द्र कपूर, अयोध्या मण्डल, अयोध्या, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज सिंह सहित जन प्रतिनिधि, अधिकारी व चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।