सुलतानपुर-हो रही मूसलाधार बारिश से प्रभावित गांवों का DM ने किया दौड़ा, आपदा राहत पहुंचानेे के दिये निर्देश

अतिवृष्टि के कारण गांव के कच्चे मकान गिरने की कगार पर हैं, फसलें भी जलमग्न हो गयी हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन द्वारा मकान व फसल के नुकसान पर हर सम्भव सहायता पहंुचायी जा रही है।

0 146

- Advertisement -

अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का जिलाधिकारी ने किया दौड़ा, आपदा राहत पहुंचानेे के दिये निर्देश

- Advertisement -

सुलतानपुर 28 सितम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने विकास खण्ड कुड़वार के अतिवृष्टि से प्रभावित गाढ़ा, माधवपुर, आचार्य, ढ़बिया आदि गांवों का दौड़ा कर ग्रामवासियों की समस्याओं से रूबरू हुई तथा ग्रामवासियों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दे दिया।
जिलाधिकारी मध्यान्ह में विकास खण्ड कुड़वार के गांव गाढ़ा पहंुची। गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। गांव वालों ने जिलाधिकारी को बताया कि अतिवृष्टि के कारण गांव के कच्चे मकान गिरने की कगार पर हैं, फसलें भी जलमग्न हो गयी हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन द्वारा मकान व फसल के नुकसान पर हर सम्भव सहायता पहंुचायी जा रही है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिनके मकान कच्चे हैं। वह परिजनोें सहित सुरक्षित स्थान पर चलें जायें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी विकास खण्ड कुड़वार के ही माधवपुर, आचार्य व ढबिया ग्रामों का भी भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्याओं से रूबरू हुई तथा ग्रामवासियों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने का आवश्वासन दिया। उन्होंने लेखपालों एवं कानूनगो को आपदा राहत पहुंचाने में युद्ध स्तर पर जुट जाने के निर्देश दिये।
—————————————————