सुलतानपुर-भाजपा के प्रदेश मंत्री ने किया मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

भाजपा के जिला कार्यालय पर लगाई गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

0 104

- Advertisement -

 

भाजपा के प्रदेश मंत्री ने किया मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

- Advertisement -

सुलतानपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता एवं सेवा सप्ताह के जिला संयोजक एवं सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा के संयोजन
में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने आज मंगलवार को पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि मोदी में प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव, संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता देखने को मिलती है। भाजपा के जिला कार्यालय पर लगाई गयी प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और उनके नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया गया है। पार्टी ने मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अन्तर्गत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने कहा कि मोदी ने जीवन के विभिन्न पक्षों को जिस संवेदनशील तरीके से आगे बढ़ाया है, पूरा देश और पूरी दुनिया कौतुहल व आश्चर्य की नजरों से उन्हें देखती है। झंडू ने कहा कि उनके बचपन से लेकर उनके युवा के रूप में, भाजपा के संगठन महामंत्री के रूप में, गुजरात के लोकप्रिय मुख्यमंत्री तथा आज देश के प्रधानमंत्री के रूप में जीवन के विभिन्न पक्षों पर आधारित जो प्रदर्शनी लगाई गयी है वह विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए अत्यन्त प्रेरणादायी और अनुकरणीय भी है। उन्होंने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में जाति और मजहब पर आधारित राजनीति की धुरी बदली है। आज उसमें गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं हैं। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस मौके पर शहर विधायक सूर्यभान सिंह, महामंत्री कृपा शंकर मिश्र, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, सुशील त्रिपाठी, उपमा शर्मा, अखिलेश जायसवाल, एल के दूबे, अनिल मिश्र, काली सहाय पाठक, नगर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, विजय सेन यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।