सुलतानपुर-अबैध कोयला भट्टी मिलने के मामले पर अनभिज्ञ हैं DFO, जबकि दो दिन पहले ही मुकदमा हुआ है दर्ज
डीएम साहब चाहे सीड बम चलाये या फेकवाये हरित क्रांति आने से रही और ऐसे अधिकारी रहे तो "जंगल में ऐसे ही मंगल होते रहेंगे"जो बचें हैं वह भी गायब होते रहेंगे और आप का देश प्रदेश का ही नही बल्कि जनपद का रोशन करने के सपना को पलीता लगते नज़र आएंगे?
एक तरफ तो सरकार की कोशिश है कि हमारा देश प्रदेश में पेड़ो की संख्या कैसे बड़ाई जाय,(हरित क्रांति कैसे आये) उस पर कार्ययोजना धरातल पर उतारने की तैयारी चलती हैं और वही वन विभाग है कि पेड़ो के हो रहे कटान पर चिंतन नही करती हम बात कर रहे हैं सुलतानपुर जनपद के बन विभाग की जहां अबैध कोयला भट्टी मिलने के मामले को कमतर आँकने की ज़िद पर अड़ी हैं तभी तो शुक्रवार को हुई अबैध कोयला भट्टी मामले की जानकारी नहीं है?
इसे भी पढ़े….💐
अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्ठी पर आखिर कार वन विभाग की नजर पड़ ही गई । रेंजर अमरजीत मिश्रा द्वारा छापे मारी करते हुए कोयला भट्ठी को नष्ट कर दिया गया ।मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है जहाँ मोहम्मद हलीम, निवासी ग्राम कनेहटी थाना बल्दीराय द्वारा अवैध कोयला भट्टी चलाई जा रही थी ,जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश कोयला भट्ठी स्थापना एवं विनियमन नियमावली 2010 की धारा 3 वह भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 77 के अंतर्गत बल्दीराय थाने में अभियुक्त के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए अवैध कोयला भट्टी को नष्ट कर दिया गया है।
(फ़ोटो में नष्ट की गई अबैध कोयला भट्टी)
इतने बड़े मामले के खुलासे व रेंजर द्वारा बल्दीराय थाना में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद भी DFO को कोई जानकारी नहीं है उनका कहना है कि–
क्या कहते है DFO सुलतानपुर
“मैं छुट्टी पर हूँ मुझे कोई जानकारी नहीं है अगर आप रेंजर से ही बात कर ले तो आप को जानकारी हो पाएगी”
अब सवाल यह उठता है अबैध कोयला भट्टी मिलना छोटी बात नही है और जनपद के बड़े अधिकारी को दो दिन बीत गया जानकारी तो छोड़ दीजिए मामला ही नही पता है अब सवाल उठाना लाज़मी हैं कि इतना बड़ा मामला DFO साहब को बल्दीराय के रेंजर ने क्यू जानकारी नही दी यह जांच का विषय है?
इस प्रकरण पर जब बन विभाग के बल्दीराय रेंजर अमरजीत मिश्र से बात की गई तो उनका कहना है कि
“कनेहटी गांव के घर के बगल सटे जंगल मे मो हलील जंगल की लकड़ियों से अबैध कोयला भट्टी चला रहे थे मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को जैसे ही कोयला भट्टी में आग लगाई गई तो टीम मौके पर पहुंच गई आरोपी भागने में सफल रहा कार्यवाही करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया”
वही थोड़ी देर बाद DFO का फोन फिर आया और जानकारी दी गई कि मुकदमा दर्ज कर करवा दिया गया है FIR कॉपी मिलते ही और जानकारी दी जाएगी।
डीएम साहब चाहे सीड बम चलाये या फेकवाये हरित क्रांति आने से रही और ऐसे अधिकारी रहे तो “जंगल में ऐसे ही मंगल होते रहेंगे”जो बचें हैं वह भी गायब होते रहेंगे और आप का देश प्रदेश का ही नही बल्कि जनपद का रोशन करने के सपना को पलीता लगते नज़र आएंगे?