शुभम यादव का सिलेक्शन सीनियर नेशनल में हुआ-जौनपुर

0 129

- Advertisement -

*शुभम यादव का सिलेक्शन सीनियर नेशनल में हुआ*

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

- Advertisement -

जौनपुर।, केराकत उत्तराखंड अल्मोड़ा में 19-22 तब चले ईस्ट जोन टूर्नामेंट में यूपी से प्रतिनिधित्व कर रहे शुभम यादव ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके अपने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और अपना मैच जीता जिसके कारण शुभम यादव का सिलेक्शन सीनियर नेशनल मैं हुआ है सीनियर नेशनल में शुभम यादव मिक्स डबल्स मयूरी यादव जो कि इलाहाबाद की रहने वाली है, शुभम के कोच प्रेम ठाकुर का कहना है की सीनियर नेशनल मैं भी यह अच्छा प्रदर्शन करके उधर भी जीत हासिल करेंगे, शुभम यादव केराकत के रहने वाले हैं और यह लखनऊ में बाबू बनारसी दास में प्रैक्टिस करते यह अपने जीत का सारा श्रेय अपने माता पिता और अपने जौनपुर वासियों को धन्यवाद देता हूं उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत ही सहायता मिलती रहती है शुभम यादव ने कहा मेरे बड़े भैया अमित प्रताप यादव मैनेजर स्वामी विवेकानंद स्कूल वह मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते हैं