रायबरेली/महराजगंज-नवांगत अधिशासी अधिकारी ने बन रहे प्रधानमंत्री आवासों की हकीकत परखी

जैसे ही अधिशासी अधिकारी पात्र लोगों के आवास की जांच करने पहुंचे वैसे ही अनेक पात्र लाभार्थियों ने यह भी बताया कि आवास की आखिरी किस्त अभी तक नहीं आई है

0 147

- Advertisement -

नवांगत अधिशासी अधिकारी ने बन रहे प्रधानमंत्री आवासों की हकीकत परखी

रिपोर्ट-हिमांशु शुक्ला 

- Advertisement -

महराजगंज(रायबरेली)।नवांगत अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने महराजगंज कस्बे में बन रहे प्रधानमंत्री आवासो की हकीकत मौके पर जाकर पात्र लोगों को आवास बनवाने में तेजी लाने की भी बात कही।बताते चलें कि महराजगंज नगर पंचायत में तैनात नवांगत अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ कस्बे के विभिन्न वार्डों में जाकर बन रहे प्रधानमंत्री आवासों की हकीकत परखी।

जैसे ही अधिशासी अधिकारी पात्र लोगों के आवास की जांच करने पहुंचे वैसे ही अनेक पात्र लाभार्थियों ने यह भी बताया कि आवास की आखिरी किस्त अभी तक नहीं आई है जिसके चलते आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।जिसपर अधिशासी अधिकारी ने डूडा विभाग के कर्मचारी रंजीत सोनकर को फटकार लगाई और कहा कि जल्द ही लाभार्थियों के खाते में पैसा पहुंचाया जाए।

वही अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नगर पंचायत महराजगंज में विकास के पहिए को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा तथा शासन द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है और दिया जाएगा।इस मौके पर लिपिक रामचंद्र, जमुना प्रसाद,भारत लाल,रंजीत सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।