रायबरेली-डीएम की पहल पर,अब चमकेगा शहर

शहर के कुछ स्थानों को वेंडिग जोन बनाया जाएगा। यहां पर पटरी दुकानदारों को बसाया जाएगा। उद्देश्य साफ है। शहर भी चमके और कोई बेरोजगार भी न हो। इसका खाका तैयार कर दिया गया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत दुकानदारों को चिन्हित किया जाएगा

0 185

- Advertisement -

डीएम की पहल, चमकेगा शहर

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : पहले शहर को चमकाने के लिए अतिक्रमण हटवाया। फुटपाथ और सरकारी इमारतों के पास वर्षों से काबिज दुकानों को तोड़ा गया। वही अब उन्हें व्यवस्थित तरीके से बसाने की तैयारी की जा रही है, ताकि उनके रोजगार पर प्रभाव न पड़े।

कुछ ऐसी ही पहल डीएम ने की है। शहर के कुछ स्थानों को वेंडिग जोन बनाया जाएगा। यहां पर पटरी दुकानदारों को बसाया जाएगा। उद्देश्य साफ है। शहर भी चमके और कोई बेरोजगार भी न हो। इसका खाका तैयार कर दिया गया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत दुकानदारों को चिन्हित किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका की ओर से सत्यापन भी होगा। इसके बाद अंतिम सूची बनेगी। इसमें चयनित दुकानदारों को स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा। बाद में किसी तरह का कोई कब्जा न हो सके। इसके लिए सभी को परिचय पत्र भी मिलेगा।