यूपी/सुलतानपुर-गोमती मित्रों ने निभाया पुत्र धर्म ,पितृ विसर्जन के कार्यक्रम में गोमती मित्र रहा मुस्तैद
बारिश की वजह से पिंडदान का कार्यक्रम वनवासी आश्रम के अंदर रखा गया ताकि लोगों को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना ना करना पड़े,तट की ओर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गोमती मित्र आगाह करते रहे की नदी का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है,
यूपी/सुलतानपुर-गोमती मित्रों ने निभाया पुत्र धर्म ,पितृ विसर्जन के कार्यक्रम में गोमती मित्र रहा मुस्तैद
पितृपक्ष के अंतिम दिवस आज पितृ विसर्जन के दिन सीता कुंड धाम पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को किसी तरीके की दिक्कत न हो, क्योंकि जल स्तर में भी वृद्धि हुई थी ,बारिश भी लगातार हो रही थी इसलिए तड़के सवेरे से ही गोमती मित्र मुस्तैद रहे और पितृ विसर्जन के कार्यक्रम को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराया ,बारिश की वजह से पिंडदान का कार्यक्रम वनवासी आश्रम के अंदर रखा गया ताकि लोगों को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना ना करना पड़े,तट की ओर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गोमती मित्र आगाह करते रहे की नदी का जलस्तर तीव्र गति से बढ़ रहा है, अतः बड़े ही सुरक्षित तरीके से स्नान करके तुरंत वापस आ जायें, उपस्थित श्रद्धालुओं ने गोमती मित्रों की हृदय से प्रशंसा की और जिन पितरों का पिंडदान करने के लिए आए थे उनसे गोमती मित्रों को हमेशा सुरक्षित और संकल्पित रहने के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना भी की ,प्रातः से ही मदन सिंह,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ,मुन्ना पाठक ,रमेश माहेश्वरी ,विपिन सोनी ,सोनू सिंह,सौरभ ,अभय ,अर्जुन आदि लगातार लगे रहे।।