मिर्जापुर मे पत्रकार के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई के खिलाफ जौनपुर प्रेस क्लब ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन -जौनपुर
ज्ञापन में मांग किया है कि मिर्जापुर में पत्रकार पवन जायसवाल के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए और पत्रकार के खिलाफ साजिश करने वाले प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाये ।
मिर्जापुर मे पत्रकार के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई के खिलाफ जौनपुर प्रेस क्लब ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन –जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर । जनपद मिर्जापुर में प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को रोटी नमक खिलाये जाने की खबर का सच वायरल करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा किये जाने के विरोध में जौनपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल उप्र को ज्ञापन बजरिये जिलाधिकारी जौनपुर दिया । ज्ञापन में मांग किया है कि मिर्जापुर में पत्रकार पवन जायसवाल के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए और पत्रकार के खिलाफ साजिश करने वाले प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किया जाये ।
पत्रकारों के इस प्रतिनिधि मंडल मे क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य में क्रमशः शम्भू नाथ सिंह कोषाध्यक्ष, अजय कुमार पाल, राकेश कान्त पाण्डेय, फूलचन्द यादव, बृजेश यदुबंशी, कुंवर दीपक सिंह रिन्कू, शशाकं दूबे, छोटेलाल सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, असलम परवेज, वीरेन्द्र गुप्ता, अमित कुमार मिश्रा श्री प्रकाश वर्मा, शशि कान्त मौर्य, वीरेन्द्र पाण्डेय, जुबेर अहमद, आदि तमाम पत्रकार गण शामिल थे। जिलाधिकारी ने अपने स्तर से पत्रक महामहिम राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया ।