फिल्मों का गढ़ बनी “रायबरेली” रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
फिल्मों का गढ़ बनी “रायबरेली”
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली – बड़े पर्दे पर दिखने वाले कलाकार अगर रायबरेली की सड़कों पर दिख जाएं तो चौंकिएगा नहीं। क्योंकि लखनऊ, कानपुर और वाराणसी की तरह यहां के लिए भी यह आम बात हो गई है। शायद फिल्मी दुनिया वालों को रायबरेली भी भा गई है। यही वजह है कि यहां अब तक दर्जनभर से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। वहीं, पति-पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग की कवायद चल रही है।
उल्लेखनीय है कि रायबरेली में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के कदम सबसे पहले 2008 में पड़े थे। फिल्म थी ‘बुलेट राजा’। इस फिल्म के कई दृश्य शिवगढ़ क्षेत्र के महेश पैलेस में फिल्माए गए। इसके बाद इस महल की चर्चा मायानगरी तक पहुंची। फिर इसका बड़े पर्दे से ऐसा नाता बना कि वह दिनोंदिन मजबूत होता गया। शायद ही ऐसा कोई साल रहा हो, जब महल में कैमरा और एक्शन की आवाज नहीं सुनाई दी। 2018 में आई चर्चित फिल्म ‘रेड’ में अभिनेता अजय देवगन की छापेमारी वाला दृश्य महेश पैलेस में ही शूट किया गया था।
इनसेट –
सबसे ज्यादा बनी भोजपुरी फिल्में
हिदी फिल्मों में अभिनेता ओम पुरी की ‘गांधी गिरी’ और सैफ अली खान की ‘बुलेट राजा’ भी यहां फिल्माई गई। भोजपुरी फिल्मों में ‘नहिया सनहिया’, ‘महासंग्राम’ और ‘जबरिया जोड़ी’ की भी शूटिंग यहां की गई। इसके अलावा मिट्टी, जागृति, मीरजा-2 समेत कई धारावाहिकों की शूटिंग की जा चुकी है।
पति-पत्नी और वो की शूटिग जल्द :
महेश पैलेस में अभिनेत्री अनन्या पांडेय और अभिनेता कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म पति-पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग की भी कवायद है। पैलेस के मालिक और पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में कुछ महीने पहले मुंबई से कुछ कलाकार आए थे। शूटिंग के नजरिए से पैलेस की तस्वीरें व विवरण साथ ले गए हैं।