अमेठी-लाखों लोगों के हितों को ध्यान में रखकर स्थापित किया जाए मेडिकल कॉलेज-शशिकांत तिवारी
तिवारी ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर जनता के हितो के साथ खिलवाड नही होने देगे इसके लिए हर लडाई को लडेगे।
अमेठी।लाखों लोगों के हितों को ध्यान में रखकर स्थापित किया जाए मेडिकल कॉलेज-शशिकांत तिवारी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत तिवारी ने आज कहा कि अमेठी के लोगों को कोई असुविधा न हो जनता के हितों को सर्वोपरि रखकर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि रायबरेली में एम्स की स्थापना हुई है तिलोई में 200 बेड का अस्पताल,जगदीशपुर मे ट्रामा सेंटर और अब वही पर मेडिकल कालेज खोलना उचित नही है यह अमेठी की लाखो जनता के साथ भेदभाव होगा।
तिवारी ने कहा कि जिंमेदार लोगो को बिना भेदभाव के सोचना चाहिए कि रामगंज,भादर भी इसी जिले का हिस्सा है वहा के लोगो को गौरीगंज पहुचने के लिए भी 50 किलो मीटर की दूरी तय करनी पडती है इस लिए सभी के हितो को ध्यान मे रख कर जिले के मध्य मे मेडिकल कालेज की स्थापना होनी चाहिए।
तिवारी ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर जनता के हितो के साथ खिलवाड नही होने देगे इसके लिए हर लडाई को लडेगे।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेल गौरीगंज मे स्थापित करने की मांग के संबध मे अनुरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव सांसद अमेठी स्मृति ईरानी को भेजा जा चुका है।