अमेठी-बैंक ऑफ बड़ौदा ऋणी एन पी ए खाताधारकों के लिये बडी खुशखबरी खाता धारकों की,किसान हो कर्ज मुक्त
अमेठी।बैंक ऑफ बड़ौदा ऋणी एन पी ए खाताधारकों के लिये बडी खुशखबरी खाता धारकों की,किसान हो कर्ज मुक्त
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आज अमेठी के संग्रामपुर में किसानो की समस्याओं को देखते हुए बैक ऑफ बड़ौदा ने एक योजना बनाई है जिसमें किसी कारण से अपना बैंक कर्ज खत्म करने के लिए कुछ पैसा देकर कर्ज मुक्त हो इसी क्रम में अमेठी जिले के शाखा संग्रामपुर में चौपाल लगाई गई जिसका मुख्य उद्देश्य कर्जमुक्त बनाना है।
इसी क्रम में विवेक सिंह पुत्र हिन्दराज सिंह निवासी ग्राम कनूटिकरन मजरे भौसिंहपुर जिन्होंने करीब 95000रु में केवल 30000रु देकर कर्ज मुक्त हो गये और इस योजना को धन्यवाद दिया।
मंच पर विराजमान बैंक आफ बड़ौदा के डी आर एम लखनऊ अंचल के अधिकारी अमेठी तहसील के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधन जिसमें शाखा संग्रामपुर से बलवंत जी और उनका विभागीय कर्मचारी गोरखापुर मुसाफिर खाना अमेठी कुल आठ बैंक के प्रबंधक मौजूद रहे संग्रामपुर शाखा पर चौपाल लगाने का कारण सबसे ज्यादा एन पी ए खाता धारक हैं।