अमेठी-बारिस से जिले में मचा हाहाकर, कही गिरा घर तो मलबे में दबकर मौत का तांडव,तो कही रास्ता जाम
अमेठी।बारिस से जिले में मचा हाहाकर, कही गिरा घर तो मलबे में दबकर मौत का तांडव,तो कही रास्ता जाम
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पिछले 24 घंटे से अमेठी में हो रही झमाझम बारिश का कहर गौरीगंज विकास खंड के पहाड़गंज गांव में बारिश से दर्जनों लोगों के घरों में घुसा पानी जल निकासी की व्यवस्था ना होने के चलते घरों में लोग कैद हो गए।वही मुसाफिरखाना में निवासी भीम प्रकाश यादव पुत्र रामलखन यादव ग्रामपंचायत दादरा का कच्चा मकान आज सुबह 5 बजे गिर गया घर के सारे लोग बच गए अब इस परिवार के लोगो के पास रहने के लिए एक छप्पर भी नही है।
लगातार हो रही बारिश के चलते शुकुलपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इक्कजातपुर ग्रामसभा निवासी गयानाथ पुत्र शिवबहादुर एवं अहमदपुर नरायन पुरवा रामकिशोर पुत्र गुरुदयाल का कच्चा मकान गिर कर धराशायी हो गया जिसमें हजारों का सामान दबकर नष्ट हो गया।
थाना क्षेत्र अमेठी अंतर्गत सुबह 7 बजे चतुर्भुजपुर निवासी रामआसरे यादव पुत्र मातादीन उम्र 45 वर्ष अपने मकान में छप्पर के नीचे लेटे थे बारिश के कारण दीवार गिरने से उसके नीचे मलबे में दब गए ग्रामीण और पुलिस राजस्व के कर्मचारियों की मेहनत से निकाला गया लेकिन मृत हो चुके थे।
भेटुआ क्षेत्र के ग्राम सभा सुमेरपुर निवासी प्रेम अग्रहरी पुत्र जयराम का कच्चा मकान धराशायी हो गया ग्रामीणों की मदद से दबा हुआ समान बाहर निकाला गया।
तिलोई के कुटमरा गांव में बारिश ने मचाई बड़ी तबाही तालाब सड़क सब भर गया और लोगो के घरों में पानी घुस गया है बंद पानी निकालने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है प्रधान के घर मे ही घुसा पानी वो खुद प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है।
अमेठी वन विभाग आफिस के पास बीच सड़क गिरा बबूल का बड़ा पेड़,आवागमन पूरी तरह बाधित,हाईटेंशन लाइन भी टूटी।ककवा रोड का मामला।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय संग्रामपुर के 100 मी पहले सडक धंस गई है जिससे चार पहिया वाहनो के आने जाने मे हो रही परेशानी जबकि नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है भक्त रात मे ही जाते है दर्शन कर ने दुर्घटनाए होने का अंदेशाहो गया है।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रामगढ़ में भारी बारिश होने से मकान गिर गया और मकान गिरने से 60 वर्षीय ददन विश्वकर्मा की मौत हो गई पुलिस मौके पर मौजूद है।
ग्रामसभा बनबीरपुर के नोहरी का पुरवा में बारिश के चलते चंद्रकली दुबे पत्नी परमेश्वर दुबे का मकान गिर गया जिसमें हजारों का सामान दबकर नष्ट हो गया।