अमेठी- पुलिस कार्यालय सभागार में SP ने ब्रीथ एनलाइजर वर्कशॉप का किया आयोजन,पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेक कर चालान काटने की ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिलाई ट्रेनिंग,

एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन में एक डिवाइस लगी है।वाहन चालक को इस मशीन में फूंक मारना होगा,इसके बाद डिवाइस ऑनलाइन कैसे काम करेगी, इसकी सेटिंग करना सिखाया गया

0 207

- Advertisement -

अमेठी।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग,शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेक कर चालान काटने की ट्रेनिंग ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिलवाई

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

वाहन चलाते समय लगातार हो रही बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व कम करने की मुहिम में एक कदम और बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की अमेठी ने पुलिस कार्यालय सभागार में ब्रीथ एनलाइजर वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग,शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेक कर चालान काटने की ट्रेनिंग ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिया गया।

एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन में एक डिवाइस लगी है।वाहन चालक को इस मशीन में फूंक मारना होगा,इसके बाद डिवाइस ऑनलाइन कैसे काम करेगी, इसकी सेटिंग करना सिखाया गया।शराब पीकर वाहन चलाने से अक्सर दुर्घटनाओं होने की शिकायत मिलती रहती है।इस मशीन से सही और झूठ पकड़ में आ जायेगा और सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही हो सकेगी।

वर्कशॉप में एएसपी दयाराम,अमेठी सीओ पीयूष कांत राय,गौरीगंज रामरतन, मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश व मौजूद रहे।