अमेठी-दिव्यांग लता का आरोप प्रधानमंत्री आवास को पड़ोसियों ने जबरन रोका, अधिकारियों से की शिकायत
अमेठी।दिव्यांग लता का आरोप प्रधानमंत्री आवास को पड़ोसियों ने जबरन रोका, अधिकारियों से की शिकायत
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जब अपने ही पराये बन जाएं तो उसका सिर्फ ऊपर वाला ही मालिक है।
इंन्सान अपने स्वार्थ में इस कदर अंधा हो चुका है कि न उसको रिश्तों से मतलब रहता है,और न संबंधों से।इसकी एक ताजा मिसाल देखने को मिली यूपी के अमेठी के जामों थानांतर्गत अहद गांव में जहाँ एक निर्बल एवम दिव्यांग महिला का प्रधानमंत्री आवास उसके अपने ही बनने में रोड़ा बने हुए हैं।
बताते चलें कि अमेठी के जामों थानांतर्गत अहद गांव की लता सिंह एक दिव्यांग महिला हैं और एक प्राइवेट स्कूल में मामूली सी नौकरी करके किसी तरह अपने परिवार की जीविका चला रही हैं।रहने के लिए सिर्फ कच्चा टूटा फूटा मकान उनके पास है जिसमे किसी तरह से परिवार के साथ गुजर बसर कर रही हैं।अभी उनको प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित किया गया।आवास शुरू होते ही उन्ही के परिवार के लोगों ने जो उनसे अलग रहते हैं , निर्माण रुकवा दिया।महिला ने संबंधित मामले की शिकायत तहसील दिवस में एस डी एम से की है।अब देखना ये है कि अधिकारी इस दिव्यांग महिला के प्रति न्याय कब तक करती है।
लता सिंह ने कहा हम दिव्यांग है हमारी जमीन का मामला है हमारा बटवारा पहले हो गया था हमने अपना प्रधानमंत्री आवास बनाना चाहा तो पट्टीदारों ने रोक दिया जबकि पहले नीव पूछकर ही खोदा गया था।हमने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी है।