अमेठी-जनसमस्याओं के निपटारे के लिए विधायक प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह ने भादर ब्लाक में लगायी चौपाल
अमेठी।जनसमस्याओं के निपटारे के लिए विधायक प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह ने भादर ब्लाक में लगायी चौपाल
चंदन दुबे की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जन संवाद का कार्यक्रम प्रदेश भर में चला रखा है, जिसमे लोगों की समस्याओं यथासंभव शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण किया जाता है।जन संवाद के इसी कार्यक्रम के तहत विधानसभा अमेठी के विकास खण्ड भादर के प्रांगड़ में आज जन समस्या सुनवाई चौपाल लगी।अमेठी विधायक महारानी गरिमा सिंह के प्रतिनिधि तथा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजकुमार अंनत विक्रम सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से उनके निराकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की साथ ही साथ अपनी विधानसभा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की सपथ भी दिलाया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक आवास , 9 मामले थाने के,3 मामले पेयजल 2 दर्जन से अधिक पेंशन व 3 मामले सड़क से संबंधित समस्याये आयी।जन संवाद में आये सैकड़ों फरियादियों ने अपनी समस्या के निस्तारण पर बेहतरीन प्रशासन की तारीफ की।
जनसंवाद का यह कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को क्रमशः अमेठी, संग्रामपुर,भेटुआ और भादर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित होता है।
आज के इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह के साथ उनके सहयोगी, बीजेपी कार्यकर्ता तथा ब्लाक के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित उपस्थित रहे।