अमेठी-जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह के ऊपर मुकदमा वापस लेने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया संबोधित ज्ञापन

0 268

- Advertisement -

अमेठी।जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह के ऊपर मुकदमा वापस लेने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया संबोधित ज्ञापन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

इनके ऊपर शेखपुर स्थिति मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारा करने पर उनके ऊपर रोक लगाया गया और उनके ऊपर मुकदमा लिखा गया।

यूपी के प्रतापगढ़ के कुण्डा विधायक के पिता व भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह पर मुहर्रम के दिन शेखपुर स्थित मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर भंडारे का आयोजन करने पर प्रशासन द्वारा उस कार्यक्रम पर रोक लगाकर उनपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था जिसके विरोध अमेठी स्थित जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष चौधरी मोहम्मद नफीस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से उन दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

आपको बता दें कि 87 वर्षीय राजा उदय प्रताप सिंह विगत कई वर्षों से मुहर्रम के दिन शेखपुर स्थित मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कराकर भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं जिसमे क्षेत्र के श्रद्धालु सम्मिलित होते आ रहे थे लेकिन प्रशासन ने इस बार कार्यक्रम पर रोक लगा दिया। इतना ही नहीं, प्रशासन ने मंदिर पर लहराता हुआ भगवा ध्वज, आस पास के रास्तों पर लगी हुई पताकाएं भी उतरवा दिया था और राजा उदय प्रताप सिंह को नजर बन्द कर दिया गया था।
जिलाध्यक्ष चौधरी मोहम्मद नफीस ने मीडिया से कहा कि प्रशासन द्वारा इस तरह के धार्मिक कार्यों को रोककर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य सम्पूर्ण जनमानस की धार्मिक स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि 87 वर्षीय महाराज ने अपने जीवनकाल में हमेशा धर्म व पर्यवरण संरक्षण को सर्वोपरीय माना है। ऐसे व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कराना सवतंत्रता का हनन करना है। उन्होंने राज्यपाल महोदय से अपील करते हुए कहा कि उन पर कुंडा कोतवाली में दर्ज मुकदमे को वापस लेने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किया जाए।