20 हजार का इनमिया चढ़ा पुलिस के हत्थे,-जौनपुर
20 हजार का इनमिया चढ़ा पुलिस के हत्थे ।
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
केराकत जौनपुर
केराकत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभिन्न मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा है 20. हजार का इनामी व गैंगस्टर का आरोपी जनपद आजमगढ़ देवगांव निवासी गुल जलाल कुरैशी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरायबिरू चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। केराकत सीओ रामभुवन यादव ने बताया कि यह कई मामले में वांछित था इसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी था। इसे पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी ।