सुल्तानपुर-केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय व्योश्री योजना/एडिप योजना के अंतर्गत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

परीक्षण शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छड़ी ,चश्मा, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, कृत्रिम दांत एवम दिव्यागों को विभिन्न जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ।

0 215

- Advertisement -

 

सुलतानपुर। आज गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं साँसद मेनका संजय गाँधी जी के सदप्रयास से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों की टीम एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जयसिंहपुर तहसील परिसर में केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय व्योश्री योजना/एडिप योजना के अंतर्गत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

परीक्षण शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छड़ी ,चश्मा, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, कृत्रिम दांत एवम दिव्यागों को विभिन्न जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ।राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप विशेष योजना के परीक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार एवं एसडीएम राम अवतार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि जहसिंहपुर तहसील परिसर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत कुल 241 वरिष्ठ नागरिको एवं दिव्यांगजनों का जीवन सहायक उपकरण दिये जाने के लिए परीक्षण किया गया। इसी क्रम में शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन के लिए 211 लोगों के फार्म भराकर आवश्यक औपचारिकता पूर्ण की गयी।

इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्तबक्स सिंह ‘चुन्नू’ , लाखन सिंह ,मंडल अध्यक्ष शेषकुमार सिंह,संदीप पांडेय, विनोद सिंह,अवधेश सिंह,सुनीता सिंह,अंकित कुमार मिश्र,अरुण द्विवेदी,संतोष दूबे,रत्नेश तिवारी, रामकेश यादव,अजय विक्रम सिंह,अरुण मिश्र,चंद्रप्रताप सिंह,बबलू पांडेय,कौशलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की मांग पर पांच ब्लाकों दूबेपुर, मोतिगरपुर, कुड़वार, करौंदीकला एवं दोस्तपुर में भी केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय व्योश्री एवं एडिप योजना के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्र भेजा है। मंत्रालय से अनुमति के बाद उपरोक्त पांच विकास खण्डों में परीक्षण शिविर लगाये जायेगे।