सुल्तानपुर/कूरेभार-पीरो सरैया मे बच्चा चोरी के अफवाह के मामले पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,6 लोग भेजे गए जेल,अज्ञात लोगों की तलाश जारी

पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त मोहम्मद कयूम पुत्र टीडी , मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद रमजान अली , रियाजुल पत्नी सरदार अली , शाहिदा बानों पत्नी मोहम्मद कयूम निवासी पीरो सरैया थाना

0 868

- Advertisement -

सुलतानपु/कूरेभार,विक्षिप्त महिला के हत्यारे को पुलिस ने भेजा जेल – थाना क्षेत्र के पीरो सरैया मे बच्चा चोरी के अफवाह मे एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर बताकर लोगो ने पीट-पीटकर हत्या कर दी ।इस मामले को संज्ञान लेकर कूरेभार पुलिस ने सख्त कार्रवाही करते हुए 6अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पुलिस ने दबिश देकर अभियुक्त मोहम्मद कयूम पुत्र टीडी , मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद रमजान अली , रियाजुल पत्नी सरदार अली , शाहिदा बानों पत्नी मोहम्मद कयूम निवासी पीरो सरैया थाना कूरेभार ने नामजद करते हुए पुलिस ने मु. अ. सं. 147, 308 , 323 , 505 , 304 . IPC मे उपनिरिक्षक अशोक कुमार गौड़ काँस्टेबल जयप्रकाश मौर्या,महिला काँस्टेबल प्रियंका यादव , सोनम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कूरेभार पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-333/19 धारा-147/304/323/505भा0द0वि0 व 7CLA ACT में वांछित अभियुक्त 01.रियाज पुत्र बुद्धु 02.करिया पुत्र झीरी 03.रामकेवल पुत्र बुद्धिराम 04.शत्रुध्न पुत्र सुकाई 05.सलमान पुत्र मो0कय्यूम निवासीगण-पीरोसरैया थाना-कूरेभार,जनपद-सुल्तानपुर 06.वीरेन्द्र पुत्र राम अभिलाख निवासी-चुकुरूपुर, मजरे- पीरोसरैया थाना-कूरेभार,जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-582/19 धारा-363भा0द0वि0 से सम्बंधित अपहृत करुणाकर तिवारी पुत्र महन्त नाथ तिवारी निवासी-जमखुरी थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को सकुशल बरामद कर घर वालो के सुपुर्द किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 02,धम्मौर से 01,मोतिगरपुर से 02,कादीपुर से 04,चांदा से 02,लम्भुआ से 05,कोतवाली देहात से 03, कुल 19 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।