सुलतानपुर-MISSION OUTREACH PROJECT के तहत डीएम ने किया ग्राम पंचायत दियरा का भ्रमण, 20 लाभार्थियों को मिले आवास
MISSION OUTREACH PROJECT के तहत डीएम ने किया ग्राम पंचायत दियरा का भ्रमण।
20 लाभार्थियों को मिले आवास
सुलतानपुर 21 सितम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा MISSION OUTREACH PROJECT के तहत आज ग्राम पंचायत दियरा, विकास खण्ड मोतिगरपुर का भ्रमण कर ग्राम चैपाल के माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभार्थियों एवं ग्रामीणों के मध्य सत्यापन कराया तथा आवास विहीन 20 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत पत्र प्रदान भी किये।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती विकास खण्ड मोतिगरपुर के ग्राम पंचायत दियरा में पहंुचकर ग्राम चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आवास, शौंचालय अथवा अन्य किसी लाभार्थी परक योजना के अन्तर्गत यदि कोई रिश्वत मांगता है, तो उसे रिश्वत किसी भी दशा में न दें, क्योंकि रिश्वत देना भी एक अपराध है। रिश्वत मांगने वाले की शिकायत सीधे उनसे करें। राशन कार्ड, आवास, विद्युत कनेक्शन, पेंशन, शौंचालय आदि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु 24 सितम्बर (दिन मंगलवार) को ग्राम पंचायत दियरा में शिविर लगाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में इन योजनाओं से सम्बन्धित सभी अधिकारी भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे तथा पात्रों को योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित किये जाने हेतु सूचीबद्ध भी करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पोषण शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत दियरा की सामान्य जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में सक्रिय जाॅब कार्ड धारक 266, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 26 आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 20 आवास, 236 वृद्धावस्था पेंशन धारक, 81 निराश्रित महिला अनुदान लाभार्थी, 35 दिव्यांग पेंशन धारक, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 186 शौंचालय, स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत 324 हैण्डपम्प आदि को ग्राम चैपाल में पढ़कर सुनाया।
चैपाल में उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर, ग्राम प्रधान सुनीता गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।