सुलतानपुर-बीते 13 तारीख को स्थगित हुई थी ट्रिपल.सी.की परीक्षा शहर के कर्मराजी इंस्टिट्यूट में हुई सम्पन्न

0 386

- Advertisement -

सुलतानपुर-बीते 13 तारीख को स्थगित हुई थी ट्रिपल.सी.की परीक्षा,आज शहर के कर्मराजी इंस्टिट्यूट में सम्पन्न हुई ट्रिपल सी की परीक्षा,,इंस्टिट्यूट के कोर्डिनेटर का कहना की 13 तारीख को टेकिनिक्ल प्राब्लम के चलते नही हो पाई थी परीक्षा,पूर्व में स्थगित परीक्षा को आज कराया गया सम्पन्न,बताते चलें कि 13 तारीख को आये हुए अभ्यर्थियों ने परीक्षा ना कराये जाने का आरोप लगाया था जिसपर कई अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था,

- Advertisement -

(*यूपी/सुलतानपुर-बीते13 तारीख को स्थगित हुई CCC(ट्रिपल सी) की परीक्षा आज हुई सम्पन्न*)

जब इस मामले पर कर्मराजी इंस्टीट्यूट के टेक्निकल कोर्डिनेटर से बात की गई तो उनका कहना था कि टेकिनिक्ल प्राब्लम हो जाती हैं हमारे ही संस्थान में नही कई औऱ संस्थानो में परीक्षा नही हो पाई थी और आज हो रही हैं

बाइट-टेक्निकल कोर्डिनेटर कर्मराजी इंस्टीट्यूट