सुलतानपुर-दुर्गापूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन व पूजा समितियों के मध्य बैठक सम्पन्न

0 178

- Advertisement -

दुर्गापूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन व पूजा समितियों के मध्य बैठक सम्पन्न

- Advertisement -

सुलतानपुर 30 सितम्बर/दशहरा/दुर्गापूजा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन व पूजा समितियों के मध्य एक आवश्यक बैठक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट ने दुर्गापूजा समितियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष की भांति परम्परागत तरीके से दुर्गापूजा महोत्सव को भव्यता के साथ मनायें, इसमें प्रशासन का भरपूर सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। सभी अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वहन में ईमानदारी के साथ लगे हुए हैं। बावजूद यदि मेला क्षेत्र में कमी अथवा किसी प्रकार की समस्या हो, तो समिति के पदाधिकारी उनके संज्ञान में लायें, ताकि समस्या का तत्काल समाधान निकाला जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि मा0 उच्च न्याायालय द्वारा पारित आदेशों के क्रम में गृह विभाग तथा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में मूर्तियों का विसर्जन नदी में न किया जाये, विसर्जन नदी के नजदीक ही तैयार सरोवरों में किया जाये तथा डी0जे0 पर प्रतिबन्ध का भी पूर्णरूप से अनुपालन किया जाये।
अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री पाण्डेय ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि दशहरा/दुर्गापूजा अवधि में बिजली की आपूर्ति अनवरत बनी रहे। बिजली के तार जहां भी खराब अवस्था में अभी भी हों, उन्हें तत्काल ठीक किया जाये। अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर एवं मोबाइल ट्रान्सफार्मर की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। जुलूस मार्ग पर पड़ने वाले अवरोधों को दूर किया जाये। इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर जहां कहीं भी गडढ़ा अथवा सड़कें टूटी हों, को तत्काल ठीक करायें। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगर में दुर्गापूजा पण्डालों के पास, रामलीला मैदान आदि में साफ-सफाई व्यवस्था, जर्लापूर्ति, रैन बसेरों एवं शौंचालयों की व्यवस्था किये जाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान सड़कों पर गाय, बैल व अन्य आवारा पशु न घूमने पायें। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि दुर्गापूजा/मूर्ति विसर्जन के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक तथा विद्युत सुरक्षा निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि मूर्तियों के पण्डालों में विद्युत व्यवस्था सुरक्षित ढंग से की गयी अथवा नहीं, यदि विद्युत व्यवस्था ठीक न हो, तो पूजा समिति के सदस्यों से सम्पर्क कर तत्काल उसे ठीक करायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दशहरा/दुर्गापूजा अवधि में शिविर लगाकर दवाओं आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था के साथ ही डाक्टर एवं कम्पाउन्डर की तैनाती भी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी समस्त लगने वाले पण्डालों का निरीक्षण करेंगे तथा अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी उपाय पण्डालों में उनके आयोजकों से सम्पर्क स्थापित कर सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ0 मीनाक्षी कात्यायन ने दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिले की दुर्गापूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्याओं को रखा, जिसके समयान्तर्गत निराकरण कराये जाने का आश्वासन अपर जिला मजिस्ट्रेट ने दिया।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, कादीपुर के महेन्द्र कुमार, जयसिंहपुर के राम अवतार तथा लम्भुआ के उप जिलाधिकारी विधेश, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार, अध्यक्ष केन्द्रीय पूजा समिति ओम प्रकाश, महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष रूपेश शुक्ल, संरक्षक रंजन सेठ सहित जय कृष्ण पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, राहुल सेठ, अमर बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
———————————————————-