सुलतानपुर-गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के पश्चात गोमती मित्रों का सीताकुंड धाम पर श्रमदान

0 153

- Advertisement -

*गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के पश्चात गोमती मित्रों का सीताकुंड धाम पर श्रमदान*

सुल्तानपुर-गोमती मित्र मंडल का हर सप्ताह होने वाला साप्ताहिक श्रमदान 15 तारीख को भी प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक लगातार तीन घंटे तक चलता रहा, प्रतिमाओं के विसर्जन के कारण पूरे तट परिसर पर पूजन सामग्री, कपड़े, बाँस, बल्लियों का ढेर लगा था, जिसे गोमती मित्रों ने अथक प्रयास और मेहनत से हटा करके साफ किया, सायंकालीन आरती के लिए तट एवं धाम को तैयार करने के बाद सीता उपवन में यथासंभव साफ सफाई की गई, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक, संत कुमार, प्रदीप कसौंधन, अनुज प्रताप सिंह, विपिन सोनी, दाऊजी, सौरभ, जयनाथ, मोहित, श्याम, वासु, अभय, असित आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

- Advertisement -