सुलतानपुर-“आंधी पानी हो तूफान,नही रूकेगा कभी श्रमदान” इस नारे के साथ गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान रहा जारी

माँ गोमती के तट पर छुट्टा जानवरों की वजह से अब काफी समस्या आने लगी है,पूरे तट पर गोबर की भरमार होती है और उसे साफ करने में गोमती मित्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है,तट की ओर आने वाले दोनों रास्तों पर काऊ कैचर लगवाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है

0 140

- Advertisement -

*आंधी बारिश या तूफान,रुकता नहीं कभी श्रमदान*


मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान रविवार को प्रातः 6:30 बजे से सीता कुंड धाम पर 3 घंटे तक अनवरत जारी रहा,माँ गोमती के तट पर छुट्टा जानवरों की वजह से अब काफी समस्या आने लगी है,पूरे तट पर गोबर की भरमार होती है और उसे साफ करने में गोमती मित्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है,तट की ओर आने वाले दोनों रास्तों पर काऊ कैचर लगवाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिससे पचास प्रतिशत दिक्कत कम हो सकती है,अथक परिश्रम के बाद पूरे तट को साफ सुथरा किया गया और सायंकालीन आरती के लिए तैयार कर दिया गया,उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन, रमेश माहेश्वरी,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,संत कुमार,प्रदीप कसौंधन,विपिन, दाऊजी,सौरभ,आदित्य,अजीत शर्मा,जय नाथ,असित,राज आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

- Advertisement -