रायबरेली-351 जोड़े होंगे दम्पति, सामूहिक विवाह का आयोजन 14 नवंबर को – डीएम

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि आयोजन 14 नवंबर को कराया जायेगा। इसमें प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक आदि को अवश्य आमंत्रित किया जाये।

0 101

- Advertisement -

351 जोड़े होंगे दम्पति, सामूहिक विवाह का आयोजन 14 नवंबर को – डीएम

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में इस बार बड़ा लक्ष्य मिला है। उद्देश्य साफ है कि गरीब परिवार की सहायता करना है। डीएम ने 351 जोड़ों के विवाह को लेकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी दी है। साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि इसका सही ढंग से क्रियान्वयन हो।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि आयोजन 14 नवंबर को कराया जायेगा। इसमें प्रभारी मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक आदि को अवश्य आमंत्रित किया जाये। इसकी नियमित रूप से उच्च स्तर पर समीक्षा की जाती है। समारोह की तिथि पर लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थी जोड़ों का चयन कराते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित न कराये जाने की दशा में संबंधित निकाय उत्तरदायी होगा। लाभार्थियों का चयन पूरी तरह से पारदर्शिता एवं पात्रता को दृष्टिगत रखते हुए किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी अपात्र को कदापि योजना का लाभ न प्राप्त हो। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।