रायबरेली-हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी गयी गणेश विसर्जन शोभायात्रा में लगे गणपति के जयकारे लगाए गए

0 124

- Advertisement -

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी गयी गणेश विसर्जन शोभायात्रा में लगे गणपति के जयकारे लगाए गए

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

खीरों (रायबरेली)। खीरों कस्बे में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी गयी खीरो कस्बे में जगह-जगह मुस्लिमो ने कही सरबत का इंतज़ाम तो कही बिस्किट और पानी का इंतज़ाम किया।हिन्दू-मुस्लिम आपस मे गले लगकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी गणेशोत्सव के दिन कई स्थानों पर गणपति बप्पा की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। भक्तों ने परिवार के लिये सुख-समृद्धि की कामना की।खीरों कस्बा क्षेत्रों में सजे पंडालों में भगवान गणेश की आरती की गई। बप्पा की आरती के बाद मनमोहक झांकियां सजाई गई। लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। गणपति बप्पा मोरया की गूज से खीरों कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया। पुराना खीरों,शिवपुर,हुसैनाबाद,खीरों चौराहा,नई बाजार,पुरानी बाजार,एवं शास्त्री नगर स्थित कई स्थानों पर पांडलों मे गणेश भगवान के भक्तों की काफी भीड़ रही।बुधवार को खीरों कस्बा मे भी चल रहा गणेश उत्सव के समापन पर गणपति बप्पा की विर्सजन शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ रंग-गुलाल उडाते हुए धूमधाम से निकाली गई।खीरों कस्बे में हर कोई बप्पा की भक्ति में सराबोर नजर आया। आरती के बाद भगवानद गणेश की प्रतिमा का विर्सजन बनाईमऊ नहर में पूजा अर्चना के बाद किया गया।खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह सब इस्पेक्टर नारायण कुमार कुशवाहा सब इंस्पेक्टर श्री बाबू पूरी फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे इस दौरान,व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राठौर,शिवम,गौरव सिंह, नाज़िम अली,कलाम बाबा,रिजवान,जिलानी, उत्तम,सहादत अली ,जगदम्बा प्रसाद,सलमान चिश्ती,जिशान, इशू, मोनू,सोनू,आदित्य ठाकुर, आदि शामिल रहे।