रायबरेली-माइनर में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

सुबह ग्रामीणों ने माइनर में एक महिला का शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। भदोखर एसओ ब्रज मोहन मौके पर पहुंचे। खबर मिलने पर सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने भी मौका मुआयना किया

0 102

- Advertisement -

माइनर में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

राही(रायबरेली): भदोखर थाना क्षेत्र से होकर गुजरी बेलाखारा माइनर में एक महिला का शव मिला। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ सिटी और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर छानबीन की। हालांकि, अभी पुलिस यह निष्कर्ष नहीं निकाल पाई है कि महिला की मौत कैसे हुई, लेकिन इलाके के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

यह घटना बेलाखारा गांव के पास की है। सुबह ग्रामीणों ने माइनर में एक महिला का शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। भदोखर एसओ ब्रज मोहन मौके पर पहुंचे। खबर मिलने पर सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने भी मौका मुआयना किया। इसके बाद फॉरेसिक टीम ने सुराग की तलाश में घटनास्थल का जायजा लिया। महिला की पहचान कराने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 60 साल है। महिला के शरीर पर पेटीकोट और ब्लाउज ही था। साड़ी नहीं मिली। ग्रामीणों ने हत्या के बाद शव माइनर में फेंके जाने की आशंका जताई, मगर पुलिस अभी मौत की वजह के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रही है।

इनसेट –

पीएम रिपोर्ट से सामने आएगी वजह : एसओ

थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी हत्या हुई या मौत की वजह कुछ और रही। इस बारे में तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता, जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट न मिल जाए। इसलिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई खुद ही सामने आ जाएगी।