रायबरेली-बारिश थमी, लेकिन घर गिरने का सिलसिला अभी जारी ,
बारिश थमी, लेकिन घर गिरी का सिलसिला अभी जारी
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली। कई दिनों से हो रही बारिश थम गई, लेकिन घर गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। कोई पॉलीथिन रखकर गुजर बसर कर रहा है तो कोई पड़ोसी के यहां शरण लिए है।
राही प्रतिनिधि के अनुसार- ब्लॉक क्षेत्र के कलसहा गांव में रामसजीवन का मकान गिर गया। पत्नी माधुरी, बेटा शिवम, बेटी श्वेता, अनीता, बबिता, रानी के साथ किसी तरह पॉलीथिन रखकर गुजर बसर कर रहा है। राजस्व कर्मियों ने क्षति का आकलन किया है।
जगतपुर प्रतिनिधि के अनुसार- ब्लॉक क्षेत्र के पूरे माली मजरे सिद्धौर गांव में बारिश के चलते लालू सैनी का मकान ढह गया, जिस समय घर गिरा, उस समय सभी लोग बाहर थे। पीड़ित ने बताया कि घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया।
सलोन प्रतिनिधि के अनुसार- सलोन ब्लॉक के दरसवां गाव में हो बरसात के कारण 26 लोगों के कच्चे मकान ढह गए। केशलाल, रोहित, संतोष, रामसजीवन, राजेंद्र, रविंद, मुकेश, संगीता, अर्जुन, शकील, बेनीमाधव, रामऔतार, बसंत, रंजीत, राधेश्याम, असलम, कामता, बचाना, श्रीमती, लक्ष्मण, जरीना, धीरेंद्र सिंह, रमेश, रामकेश आदि पीड़ित परिवारों के सामने सिर छिपाने की समस्या खड़ी हो गई है। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि जांच कराकर सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।
डलमऊ प्रतिनिधि के अनुसार- ब्लॉक क्षेत्र में तेलियानी गांव में 50 गरीबों के मकान ढह गए। बसंतलाल पैर से दिव्यांग है। कोठरी गिरने से वह खुले आसमान के नीचे आ गया है। इसी तरह राजवती, शीतला प्रसाद, वंदना, बबलू वर्मा, राजकली, जगदीश, प्रीति, रामनाथ, गयादीन, राजेंद्र, दल बहादुर, उमाशंकर, नीलम समेत 50 लोगों के मकान गिर गए।
जायस प्रतिनिधि के अनुसार – पूरे जकीजान मजरे बहादुरपुर गांव निवासी राजू का कच्चा मकान गिरकर गया। पीड़ित परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। रानीगंज मजरे मवई आलमपुर निवासी शमशाद के मकान में पानी भरने के कारण वह अपनी पत्नी रेशमा और तीन बच्चों के साथ सड़क के किनारे पॉलीथिन रखकर गुजर बसर कर रहा है। बीडीओ बहादुरपुर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करें।