रायबरेली-बारिश का कहर, सैकड़ों मकान गिरे, दो मासूमों समेत सात घायल
बारिश का कहर, सैकड़ों मकान गिरे, दो मासूमों समेत सात घायल
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली : बीते 36 घंटों से लगातार हो रही बरसात से संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणअंचल में सैकड़ों की संख्या में कच्चे मकान ढह गए हैं। जलभराव से कई गांवों से संपर्क टूट गया। घरगिरी में दो मासूमों समेत सात लोग घायल हुए हैं। बेघर लोगों का पड़ोसी सहारा बन रहे हैं।
महराजगंज के संतोषपुर मजरे जनई गांव मे शुक्रवार की सुबह बृजभूषण की कच्ची दीवार ढह गई। चपेट में दो बच्चे अंजली (4) एवं शिवांशु (3) घायल हो गए। शिवांशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के मोन गांव में राजेश मौर्य समेत दर्जनों लोगों के घर गिर गए। नारायनपुर गांव में रामफेर, गंगा प्रसाद, हरिश्चंद्र, मंगल व दशरथ समेत एक दर्जन ग्रामीणों के मकान ढह गए। मुरैनी गांव में राम सूरत, राम निहोरा समेत 20 लोगों के मकान गिरने की सूचना है। डीह के अहल गांव में दीवार गिरने से कृष्णा (28) पत्नी संतोष व पूरे अधीन में अनीता (30) पत्नी शिवकरन घायल हैं।
हरचंदपुर क्षेत्र के नया पुरवा मजरे कठवारा गांव में प्रेमा पत्नी राम हर्ष के ऊपर दीवार गिर गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शोभापुर के रामअचल और मझिगवा राव में अमित के मकान का एक हिस्सा रात में गिर गया। नसीराबाद थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के पूरे बूंदा मजरे परैया नमक सार गांव के राम सुमेर की पक्की दीवार गिरने से बेटे अमरेश (9) और अभिषेक (7) घायल हुए। पूरे बिधा मजरे परैया नमकसार निवासी बुधई का मकान गिरने से गाय मलबे में दब गई। पूरे बूंदा गांव के रामपाल पासी का मकान गिर गया, अशोक कुमार श्रीवास्तव, झब्बर तिवारी के घर की दीवार गिरी। मुहम्मद इदरीश का पूरा मकान जमींदोज हो गया। अटावां गांव में कप्तान सिंह व लालता सिंह का मकान रात में गिर गया।
शिवगढ़ के ग्रामसभा बैंती के कबीरधाम निवासी राम विलास रावत के घर में बरसात का पानी घुसने के कारण सामारा सामान भीग गया। अवधेश पासी निवासी मनऊ खेड़ा मजरे शिवली की कच्ची कोठरी गिरी। कृष्ण कुमार प्रजापति निवासी सराय क्षत्रधारी, सुनील कुमार, सोमनाथ निवासी ग्राम पंचायत कुंभी का कच्चा मकान भी बारिश के चलते गिर गया है।
बॉक्स में –
जनजीवन प्रभावित
लालगंज :क्षेत्र के नंदाखेड़ा मजरे गहिरी गांव निवासी शिवसहाय सैनी के कच्चे मकान की कोठरी ढह गई। बरहा गांव निवासी भगौती प्रसाद की कच्ची कोठरी भी गिर गई। गंगाप्रसाद, रामस्वरूप, सूर्यबख्श, कृष्णादेवी आदि के भी कच्चे घर गिर गए हैं। नगर में नई बाजार मोहल्ला निवासी वीरू तिवारी के घर की छत ढह गई है।
जलमग्न गांव और रास्ते
जगतपुर : बारिश के चलते विकास क्षेत्र में लगभग दो दर्जन मकान जमींदोज हो गए। रोझइया भीखम शाह में कालिका प्रसाद, रमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जढैया में ननकावन मौर्या, लवकुश तिवारी निवासी पूरे चौरिहन, कृपाशंकर शुक्ला ग्राम पुरे बरजोर सिंह, राजाराम व रामसुमेर निवासी तुला का पुरवा, पूरे गौतमन निवासी नीला देवी, राकेश कुमार, मंजू देवी और संदीप निवासी गोकुलपुर के मकान गिर गए हैं।
टूटा आवागमन का संपर्क
ऊंचाहार : क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी दिनेश तिवारी, बरसवा गांव निवासी प्रमोद पांडेय, मदारीपुर गांव निवासी दयाराम व गया प्रसाद के भवन गिर गए हैं। यही नहीं क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सैकड़ों की संख्या में गांव वासी बेघर हो गए हैं। इन लोगों ने गांव में दूसरे के यहां शरण ली है। उधर, क्षेत्र के सराय भान गांव का आम रास्ता बरसात के कारण कट गया है। रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। ऊंचाहार के गांव पूरे चौहानन गांव में पानी घुस गया है।