रायबरेली-कार्तिक मेला, पर पॉलीथिन के प्रयोग पर रहेगा प्रतिबंध

0 192

- Advertisement -

कार्तिक मेला, पर पॉलीथिन के प्रयोग पर रहेगा प्रतिबंध

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

डलमऊ (रायबरेली)। तहसील परिसर में एसडीएम सविता यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्तिक मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि इस बार मेले में पॉलीथिन के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, समेत अन्य समस्याओं को अभी से दूर कर लिया जाए।
वैसे कार्तिक मेला 10 नवंबर से शुरू होगा। इसमें 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 11 नवंबर को मेले का शुभारंभ व विशाल गंगा आरती होगी। 12 नवंबर को शाही स्नान है। मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पहले से ही अपनी कमर कसने लगा है।
बैठक में पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साफ-सफाई, नाव नाविक, गोताखोर की तैनाती समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि मेले में पॉलीथिन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं मेले में आने वाले प्रत्येक दुकानदारों को दुकान का नंबर दिया जाएगा ! तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि मेले से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने की बात कही। बैठक में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी श्री राम, नायब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, चिकित्साधिकारी विनोद कुमार सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।